Muharram holiday 2025: 6 या 7 जुलाई कब मनाए जाएगा मुहर्रम, यहां करिए डेट की कंफ्यूजन दूर...

इस्लामी कैलेंडर चांद पर आधारित होता है, इसलिए मुहर्रम की सटीक तारीख चांद दिखने के बाद ही तय ही मानी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस दिन सुन्नी मुस्लिम रोज़ा रखते हैं, दुआ करते हैं और कुरान पढ़ते हैं.

Muharram tithi 2025 : इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत खास और पवित्र होता है. आपको बता दें कि भारत में ईद और बकरीद की तरह मुहर्रम की भी तारीख चांद दिखाई देने के अनुसार तय होती है. यही कारण है हर साल मुहर्रम की तारीख में बदलाव होता है. इस साल भी मुहर्रम किस दिन मनाया जाएगा इसको लेकर असमंजस बना हुआ है कोई 6 जुलाई मनाने की बात कर रहा है, तो कोई 7 जुलाई. सही तारीख किसी को नहीं मालूम है. ऐसे में आइए हम आपकी इस आर्टिकल में मुहर्रम की छुट्टी की सारी कंफ्यूजन दूर करते हैं...

Durgaastami tithi 2025 : आज है दुर्गाष्टमी, यहां जानिए पूजा, मुहूर्त, विधि और मंत्र

कब है मुहर्रम 2025 - when is muharram 2025

आपको बता दें कि इस्लामी कैलेंडर चांद पर आधारित होता है, इसलिए मुहर्रम की सटीक तारीख चांद दिखने के बाद ही तय होगी.अगर 5 जुलाई को चांद नजर आता है, तो मुहर्रम 6 जुलाई को मनाया जाएगा और 6 को नजर आता है तो 7 जुलाई. लेकिन हम सरकारी छुट्टियों की लिस्ट की बात करें, तो मुहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई रविवार को दी गई है. 

कब है आशूरा 2025 - when is ashura 2025

भारत में 26 जून 2025 को चांद दिखाई दिया था, जिसके बाद मुहर्रम-उल-हराम का पहला दिन 27 जून शुक्रवार से शुरू हो चुका है. इस हिसाब से मुहर्रम के 10वें दिन यानी यौम-ए-आशूरा 6 जुलाई 2025 रविवार को मनाया जाएगा.

Advertisement

कैसे मनाया जाता है मुहर्रम- How is Muharram celebrated?

इस दिन सुन्नी मुस्लिम रोजा रखते हैं, दुआएं करते हैं और कुरान पढ़ते हैं. वहीं, शिया मुस्लिम इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम मनाते हैं और जुलूस निकालते हैं और ताजिए बनाकर उन्हें दफनाते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बीच Pakistan को China की पूरी मदद मिली
Topics mentioned in this article