Astrology 2023 : बुध ग्रह कुंभ राशि में हुए अस्त, इन जातकों पर पड़ेगा बुरा असर !

Budh greh : बुध का अस्त होना 12 राशियों के लिए चिंता बन गया है खासतौर पर 3 राशियों के लिए. हम लेख में उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं आखिर उन्हें क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Cancer zodiac: कर्क राशि के जातकों को किसी भी काम में सफलता नहीं मिलेगी.

Budh grah transition : ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि और व्यापार के कारक बुध ग्रह का कुंभ राशि में 01 मार्च, 2023 को अस्त हो गया है. आपको बता दें कि किसी ग्रह के उदय होने से मानव जीवन पर सकारात्मक और अस्त होने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, ऐसे में बुध का अस्त होना 12 राशियों के लिए चिंता बन गया है खासतौर पर 3 राशियों के लिए. हम लेख में उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं आखिर उन्हें क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. 

बुध के अस्त का राशि पर प्रभाव | Budh greh impact on rashifal

मेष राशि- इस राशि के जातकों के लिए बुध का अस्त आय पर बुरा असर डालेगा. आमदनी प्रभावित होगी इसके अस्त होने से. आप इस समय किसी तरह के निवेश से बचिए. आपमें आत्मविश्वास की कमी आएगी.

कर्क राशि- इस राशि के जातकों को किसी भी काम में सफलता नहीं मिलेगी. सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. आपका परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद भी हो सकता है. वाहन से आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. 

कुंभ राशि- इस राशि के जातकों को भी धन हानि उठानी पड़ सकती है. इससे परिवार में कलह होगी. इससे आपका आत्मविश्वास भी प्रभावित होगा. ऑफिस में अपने उच्च अधिकारियों से वाद-वाद करने से बचिए. 


 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Speech: America First, Illegal Immigration, Panama Canal, Mexico पर बड़े ऐलान