05 May 2023 दिन शुक्रवार को कूर्म जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, चन्द्र ग्रहण, वैशाख पूर्णिमा, वृषभ संक्रांति, अपरा एकादशी
May festival 2023 : हिन्दू धर्म हर महीने और सप्ताह में कोई व्रत या त्योहार होता ही है. ऐसे में मई महीने में कौन से फेस्टिवल आने वाले हैं उसके बारे में जान लेना जरूरी है. मई के पहले सप्ताह में यानी 5 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इसके अलावा इस माह वट सावित्री व्रत, बुद्ध पूर्णिमा, गंगा दशहरा, शनि जयंती के अलावा कई और व्रत व त्योहार हैं जिसके बारे में हम लेख में बताने वाले हैं, ताकि आप पहले से इनकी तैयारी कर सकें.
इस नियम से की जाती है लड्डू गोपाल की पूजा, जानें पूजा से जुड़ी और जानकारियां
मई माह के व्रत और त्योहार
- 01 मई 2023 दिन सोमवार को मोहिनी एकादशी
- 03 मई 2023 दिन बुधवार को प्रदोष व्रत
- 04 मई 2023 दिन गुरुवार को नरसिंघ जयन्ती
- 05 मई 2023 दिन शुक्रवार को कूर्म जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, चन्द्र ग्रहण, वैशाख पूर्णिमा, वृषभ संक्रांति, अपरा एकादशी
- 06 मई 2023 दिन शनिवार को नारद जयंती
- 08 मई 2023 सोमवार को एकदन्त संकष्टी चतुर्थी
- 17 मई 2023 दिन बुधवार को प्रदोष व्रत
- 19 मई 2023 दिन शुक्रवार को वट सावित्री व्रत, शनि जयंती,ज्येष्ठ अमावस्या20 मई 2023, शनिवार इष्टि, चन्द्र दर्शन
- 30 मई 20023 दिन मंगलवार को गंगा दशहरा
- 31 मई 2023 दिन बुधवार को गायत्री जयंती, निर्जला एकादशी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे