मौनी अमावस्या के दिन इन चीजों का दान करना माना जाता है बेहद शुभ, घर में आती है खुशहाली

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. यहां जानिए मौनी अमावस्या के दिन किन चीजों को दान में देने पर शुभ फल मिल सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Mauni Amavaysya Puja: माघ महीने में पड़ती है मौनी अमावस्या. 

Mauni Amavasya: हिंदू धर्म में अमावस्या के दिन को बेहद खास माना जाता है. अमावस्या के दिन पवित्र नदी का स्नान किया जाता है. इसके साथ ही, इस दिन दान की विशेष मान्यता होती है. माना जाता है कि अमावस्या के दिन स्नान-दान से पितृ दोष (Pitra Dosh) दूर होते हैं और घर-परिवार को पितरों का आशीर्वाद मिलता है. अमावस्या हर महीने पड़ती है और माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इसे माघ अमावस्या (Magh Amavasya) भी कहते हैं. मौनी अमावस्या को लेकर कहा जाता है कि इस अमावस्या पर मौन रहना चाहिए. पंचांग के अनुसार, इस साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि 9 फरवरी को पड़ रही है. यहां जानिए मौनी अमावस्या पर किन चीजों का दान करना बेहद शुभ कहा जाता है. 

Gupt Navratri 2024: माघ माह में इस दिन से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्री, जानिए कलश स्थापना और पूजा के बारे में 

मौनी अमावस्या पर किन चीजों का करें दान 

  • मौनी अमावस्या के दिन मान्यतानुसार चावल का दान करना बेहद शुभ होता है. चावल को अन्नस्वरूप जरूरतमंदों को दान किया जा सकता है. 
  • इस दिन तिल का दान भी कर सकते हैं. सफेद तिल को दान करने पर माना जाता है कि भगवान विष्णु की कृपा मिलती है. 
  • अमावस्या पर दान स्वरूप आंवला भी दिया जा सकता है. आंवला (Amla) को दान में देने से मान्यता है कि इस दान से घर की आर्थिक दिक्कतें दूर हो सकती हैं. 
  • मौनी अमावस्या पर तेल को दान में दे सकते हैं. तेल का दान बेहद खास और फलादायी कहा जाता है. 
  • धन हमेशा ही दान देने का एक अच्छा ऑप्शन है. आप किसी जरूरतमंद या गरीब को अपनी क्षमतानुसार कोई राशि दान में दे सकते हैं. 
इन बातों का रखें ध्यान 
  • माना जाता है कि अमावस्या के दिन किसी तरह के तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. 
  • अमावस्या तिथि पर झूठ बोलने से परहेज करने के लिए कहा जाता है. 
  • माना जाता है कि इस दिन सुबह के समय सूर्य देव (Surya Dev) को अर्घ्य दिया जाए तो जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं. 
  • मौनी अमावस्या पर उपवास करना शुभ होता है. 
  • अमावस्या पर देर तक सोने से परहेज के लिए कहा जाता है. 
  • व्यक्ति को अपने मन और सोच-विचार से नकारात्मक चीजें दूर रखनी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Sydney Test में हार के बाद India ने गंवाई Border Gavaskar Trophy, इस हार का जिम्मेदार कौन ?
Topics mentioned in this article