Mangala Gauri Vrat 2024: कल है चौथा मंगला गौरी व्रत, यहां जानिए पूजा का मुहूर्त और उपाय

August vrat and festival : सावन माह में हर मंगलवार को महिलाएं मंगला गौरी व्रत रख कर भगवान शंकर और देवी गौरी की पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र का वरदान मांगती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
August festival : सावन माह में चौथा मंगला गौरी व्रत इस बार 13 अगस्त मंगलवार को रखा जाएगा. 

Mangala Gauri Vart : सावन में हर मंगलवार को मंगला गौरी (Mangala Gauri Vart) का व्रत रखा जाता है. 22 जुलाई से शुरू हुए सावन माह में अब तक तीन मंगला गौरी व्रत रखे जा चुके हैं और चौथा और अंतिम व्रत कल यानि 13 अगस्त को रखा जाएगा. सावन माह में हर मंगलवार को महिलाएं मंगला गौरी व्रत रख कर भगवान शंकर और देवी गौरी (Goddess Gauri) की पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र का वरदान मांगती है. मंगला गौरी व्रत के दिन कुछ अचूक उपाय भी किए जा सकते हैं जिनसे जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. आइए जानते हैं कब रखा जाएगा सावन का चौथा और अंतिम मंगला गौरी व्रत और इस दिन किए जाने वाले उपाय.

4th sawan somvar vrat 2024 : आज है सावन का चौथा सोमवार, ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा अर्चना, बनी रहेगी कृपा

मंगला गौरी के चौथे व्रत की तिथि 2024

सावन माह में चौथा मंगला गौरी व्रत इस बार 13 अगस्त मंगलवार को रखा जाएगा. 

मंगला पूजा का मुहूर्त 2024

ब्रह्म मुहूर्त – प्रात: 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 6 मिनट

अभिजित मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट

विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 38 मिनट से 3 बजकर 31 मिनट

गोधूलि मुहूर्त- शाम 7 बजकर 2 मिनट से 7 बजकर 24 मिनट

रवि योग- सुबह 10 बजकर 44 मिनट से अगले दिन 5 बजकर 50 मिनट

मंगला गौरी व्रत के उपाय

मंगला गौरी का व्रत करने के बाद कुछ खास उपाय करने से कर्ज मुक्ति प्राप्त हो सकती है. मंगला गौरी व्रत की पूजा के बाद माता गौरी से कर्ज से मुक्ति की प्रार्थना करें. मंगलवार को गुड़ और चने का प्रसाद बांटें.

Advertisement

बरगद के 11 पत्तों पर आटे के दीपक रखकर चमेली के तेल से जलाएं और हनुमान जी के मंदिर में रख दें. विधि-विधान से मंगला गौरी व्रत करने के बाद 108 बार ऊं हनुमते नम: और ऊं गौरीशंकराय नम: का जाप करें.

Advertisement

मंगलवार को किसी को उधार न दें. इस दिन कर्ज चुकाने से फिर कभी कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. मंगला गौरी व्रत के दिन किए जाने वाले इन पांच उपायों से हमेशा के लिए कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article