Mangal Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह (Mangal Gochar 2022) अभी वृषभ राशि (Taurus) में संचरण कर रहे हैं. मंगल 10 अगस्त को वृषभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मंगल किसी एक राशि में अधितकम 45 दिनों तक रहते हैं, लेकिन इस बार ये 68 दिनों तक किसी एक राशि में विराजमान रहने वाले हैं. मंगल देव 16 अक्टूबर तक वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे. मंगल के वृषभ राशि में (Mars Transit in Taurus) प्रवेश करते ही अंगारक नामक अशुभ योग का प्रभाव खत्म हो चुका है. ऐसे में कुछ राशि वालों की किस्मत चमक सकती है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
वृषभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल इस राशि के लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं. इस दौरान संपत्ति से लाभ मिल सकता है. हालांकि पैसों के मामलों में सावधानी बरतनी होगी. यात्रा से लाभ हो सकते हैं.
कर्क
मंगल देव इस वक्त कर्क राशि के 11वें भाव में मंगल गोचर कर रहे हैं. नौकरी-पेशा करने वालों को तरक्की और प्रशंसा मिल सकती है. व्यापार करने वालों को मुनाफा बढ़ सकता है.
सिंह
इस राशि के 10वें भाव में मंगल गोचर कर रहे हैं. गोचर की अवधि में जबरदस्त सफलता मिल सकती है. इसके साथ ही इस दौरान बिजनेस का विस्तार होगा. छात्रों के लिए समय शुभ और मंगलकारी साबित होगा. इसके साथ ही इस दौरान धन लाभ का योग बनेगा.
कन्या
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल देव इस राशि के 9वें भाव में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में इस दौरान आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. इसके साथ ही खर्च में वृद्धि हो सकती है. परिवार में माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिल सकता है.
धनु
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मंगल देव इस राशि के छठे भाव में संचरण कर रहे हैं. इस दौरान विरोधी और शत्रुओं पर जीत हो सकती है. किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. इसके अलावा नौकरी-व्यापार में मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल रहेगा.
Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या पर ऐसे करें पूजा, जानें कैसे करें शनि देव को प्रसन्न
मकर
मकर राशि वालों के पांचवें भाव में मंगल का गोचर हुआ है. यह गोचर शुभ साबित हो सकता है. छात्रों के लिए यह समय बेहद खास रहेगा. मंगल गोचर की अवधि में जॉब में प्रमोशन हो सकता है. बिजनेस करने वालों को विशेष लाभ प्राप्त होगा.
मीन
मंगल का गोचर मीन राशि वालों के तीसरे भाव में हुआ है. जो कि लाभकारी साबित हो सकता है. इस दौरान स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)