Mangal Gochar 2022: मंगल का गोचर इन 3 राशियों के लिए बेहद शुभ, 10 अगस्त तक रहेंगे अच्छे दिन

Mangal Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल का गोचर 3 राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान जीवन में खास परिवर्तन देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mangal Gochar 2022: मंगल के गोचर इन 3 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

Mangal Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों का राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) सभी राशियों को प्रभावित करता है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इसे गोचर कहा जाता है. ग्रहों को गोचर किसी राशि के लिए शुभ साबित होता है तो किसी कि लिए अशुभ रहता है. ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक बीते 27 जून 2022 को मंगल का मेष राशि में गोचर (Mangal Gochar 2022) हुआ था. मंगल देव (Mangal Dev) इस राशि में आगामी 10 अगस्त तक रहने वाले हैं. इस दौरान 3 राशियों को इसका विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. आइए जानते हैं उन 3 राशियों के बारे में. 

मंगल के गोचर से 10 अगस्त तक इन 3 राशियों के लिए रहेंगे अच्छे दिन 

सिंह (Leo)- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस राशि के 9वें भाव में मंगल का गोचर हो रहा है. नौवां भाव विदेश यात्रा और भाग्य का होता है. ऐसे में मंगल के गोचर (Mangal Gochar 2022) की अवधि में सिंह राशि (Leo Zodiac) के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. इसके साथ ही काफी समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा का योग बनेगा. जो की लाभकारी साबित हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.

Sawan 2022 Shani Puja: सावन का दूसरा शनिवार शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास, इन 5 राशि के जातक जरूर करे लें ये काम

Advertisement

कर्क (Cancer)- मंगल का गोचर (Mars Transit) इस राशि वालों को कुंडली के 10वें भाव में हुआ है. जिसके शुभ प्रभाव से कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल मिलेगा. साथ ही कार्यों में प्रगति होगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. इस दौरान व्यापार में विस्तार कर पाएंगे. साथ ही बिजनेस में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. वाहन सुख और धन का लाभ प्राप्त होगा. 

Advertisement

मिथुन (Gemini)- मंगल का गोचर (Mangal Gochar) मिथुन राशि के लिए शुभ माना जा रहा है. दरअसल मंगल का गोचर इस राशि के 11वें भाव में हुआ है. ग्यारहवां भाव लाभ और आय का होता है. ऐसे में मंगल के गोचर की अवधि में आमदनी में अच्छी खासी वृद्धि की संभावना है. इसके साथ ही व्यापार में आर्थिक उन्नति का योग बनेगा. इसके अलावा मंगल के गोचर की अवधि में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. मंगल-गोचर के प्रभाव से कार्यशैली में जबरदस्त सुधार होगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. इस दौरान जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.

Advertisement

Lucky Zodiac Sign: भगवान शिव इस 1 राशि पर रहते हैं सबसे ज्यादा मेहरबान, हर सुख-सुविधा का मिलता है आनंद

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?
Topics mentioned in this article