Mahashivratri Wishes 2022: महाशिवरारात्रि शिव भक्तों के लिए किसी महापर्व से कम नहीं है. इस दिन देवों के देव कहे जाने वाले महादेव (Mahadev) की पूजा-अर्चना होती है. भक्त दूर-दूर से शिव मंदिर भोलेनाथ के दर्शन करने जाते हैं, उनपर बेलपत्र और फल चढ़ाते हैं, साथ ही, शिवलिंग पर जलाभिषेक भी करते हैं. इस दिन लड़कियां अच्छे वर की आस में उपवास भी रखती हैं. यदि आप भी इस दिन सभी को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो निम्न संदेश भेजकर दे सकते हैं.
सद्गुरु ने शिवरात्रि की बधाई देते हुए कू किया और शिव को पशुपति और हर प्राणि के देव कहा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कू पर सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.
एक्टर अनुपम खेर ने भी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कू किया.
महाशिवरात्रि की शुभकमनाएं | Mahashivratri Wishes and Messages
- शिव की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं शिव सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्री की शुभकमनाएं!
- सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उन शिव जी के चरण में
बने उन शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल.
महाशिवरात्रि की शुभकमनाएं!
- भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई!
- महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव और मां आदिशक्ति कि कृपया आप पर बनी रहे
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
- शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक मै है जिनकी चर्चा, शिव जी का आज त्योहार है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)