Mahashivratri 2022: आज महाशिवरात्रि के दिन देवों के देव कहे जाने वाले महादेव की पूजा की जाती है. भक्त दूर-दूर से भगवान शिव के मंदिर दर्शन करने जाते हैं. अगर आप उन भक्तों में से हैं जिन्हें अपने घर के मंदिर को महाशिवरात्री पर सजाने का बेहद शौक है तो आप भी हमें अपने मंदिर या मंदिर में रखी महादेव की प्रतिमा की फोटो भेज सकते हैं. हम आपकी भेजी तस्वीरों को अपनी फोटो गैलरी में शामिल करेंगे.
हमें faithndtv@gmail.com ईमेल पर अपनी तस्वीरें अपने नाम, फोन नंबर और पते के साथ भेजें. आप अपनी सेल्फी, शिव जी की कोई भी तस्वीर हमें भेज सकते हैं.
यह खूबसूरत तस्वीरे हमें जगह जगह से हमें महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों ने भेजी हैं. आपकी भेजी तस्वीरें भी इस गैलरी का हिस्सा बन सकती हैं. बस आप तुरंत अपने नाम और पते के साथ दिए गए ईमेल एड्रेस पर भेज दें.
मीनाक्षी सिंह ने मेरठ से यह फोटो हमें भेजी है. उन्होंने अपने मंदिर में भगवना शिव, पार्वती और गणेश जी यह खूबसूरत तस्वीर रखी हुई है.
शैलेंद्र सिंह, ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और वह शिव के परम भक्त हैं, तभी तो उन्होंने सुबह सुबह हमें यह खूबसूरत तस्वीर भेज दी.
अंजलि जोकि सोनीपत की रहने वाली हैं. वह लिखती हैं बाबा भोले का स्मरण करके सारे दुख दूर हो जाते हैं.
किरण नोएडा रहती हैं और महाशिवरात्रि के मौके पर उन्होंने अपने मंदिर की यह खूबसूरत तस्वीर भेजी है.
आहान सिंह ने नोएडा से अपने मंदिर में विराजमान शिव और पार्वती भगवान की यह सुंदर तस्वीर भेजी है.
सोनीपत की रहने वाली रीता चौहान ने बेहद ही प्यारी तस्वीर भेजने के साथ लिखा है. जय बाबा भोले की.
प्यारी बिटिया गौरी सिंह ने नोएडा से अपने मंदिर की यह खूबसूरत तस्वीर भेजकर लिखा है, मां मेरी रोज करती हैं प्रभु को याद.
दिल्ली की रहने वाली सिमरन को अपने घर में शिव-पार्वती को पुष्प अर्पित करना बेहद पसंद है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई