Budh-Shukra Yuti : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. इसलिए जब बच्चे का जन्म होता है तो लोग दिन समय सब नोट करते हैं, ताकि उस आधार पर उसकी कुंडली बनवाया जा सके. नौ ग्रह समय समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं. कई बार ग्रह राशि बदलने के साथ अन्य ग्रह से युति भी बनाते हैं, जिसका प्रभाव जातक के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव डालती है. युति की बात हो रही है तो बता दें कि इस महीने दो ग्रहों बुध और शुक्र (Budh-Shukra Yuti ) के मिलने से महालक्ष्मी योग (maha lakshmi yog) बन रहा है. इन ग्रहों की युति 18 जून 2022 को हो रही है, जिसका असर तीन राशियों पर सकारात्मक पड़ने वाला है.
आपको बता दें कि इस महीने शुक्र ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करने वाला है जहां पर बुध ग्रह पहले से है. जोकि एक शुभ संकेत है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह सुख समृद्धि भोग विलास का ग्रह है, जबकि बुध वाणी, संवाद, बुद्धि और तर्क वाला ग्रह माना जाता है. इन दोनों के मिलने से महालक्ष्मी का योग बन रहा है जिससे कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा.
इन राशियों को मिलेगा लाभ | Budh-Shukra Yuti Impact Of These Zodiac
-बुध और शुक्र ग्रह के मिलने से मेष राशि वालों को विशेष लाभ होने वाला है. मेष राशि के जातकों की कुंडली में महालक्ष्मी योग दूसरे भाव में होगा. इससे धन लाभ की संभावना अधिक है. साथ ही कार्य क्षेत्र में प्रसिद्धि भी मिलेगी.
-सिंह राशि वालों को इस योग से नौकरी और कार्यक्षेत्र में नया प्रस्ताव मिलेगा, साथ ही पदोन्नति भी हो सकती है. जो व्यापारी हैं उनको बिजनेस में बहुत मुनाफा होने वाला है.
-कर्क राशि वालों के लिए यह योग मान सम्मान में वृद्धि लाने वाला होगा. आपकी लंबे समय से अटकी योजना सफल होगी. नौकरी में प्रमोशन होने की भी संभावना बढ़ेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
कुतुब मीनार में पूजा मामले में 9 जून को फैसला सुनाएगी साकेत कोर्ट | पढ़ें