Mahalakshmi Vrat 2022 Date: महालक्ष्मी व्रत मां लक्ष्मी को समर्पित माना गया है. यह व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होता है. जो कि अगले 15 दिन तक चलता है. महालक्ष्मी व्रत (Mahalakshmi Vrat) के 16वें दिन सुहागिन महिलाएं देवी महालक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करती हैं और उसी दिन महालक्ष्मी व्रत का समापन होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार पितृ पक्ष की अष्टमी तिथि को यह व्रत संपन्न होता है. इस साल 2022 में महलक्ष्मी व्रत (Mahalakshmi Vrat Dates) 03 सितंबर 2022 से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा. आइए जानते हैं महालक्ष्मी व्रत का शुभ मुहूर्त और महत्व.
महालक्ष्मी व्रत 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त | Mahalakshmi Vrat 2022 Date Shubh Muhurat
- महालक्ष्मी व्रत प्रारम्भ शनिवार, सितम्बर 3, 2022
- महालक्ष्मी व्रत पूर्ण शनिवार, सितम्बर 17, 2022
- अष्टमी तिथि प्रारंभ- सितंबर 03, 2022 को 12:28 पी एम
- अष्टमी तिथि समाप्त- सितंबर 04, 2022 को 10:39 ए एम
महालक्ष्मी व्रत महत्व और विधि | Mahalakshmi Vrat 2022 Significance and Vrat Vidhi
महालक्ष्मी व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करती हैं. इस दिन मां लक्ष्मी को सुहाग की सामग्री जैसे- साड़ी, बिंदी, सिंदूर, बिछिया, चूड़ी आदि अर्पित की जाती हैं. साथ ही ऐसा करते हुए मां लक्ष्मी से घर में सुख समृद्धि के लिए कामना की जाती है. इस व्रत में नारियल को प्रतीक मानकर महालक्ष्मी जी की प्रतिमा बनाई जाती है. हालांकि अलग-अलग जगह व्रत करने की परंपराएं अलग-अलग हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन कमलगट्टे की माला का जाप करना भी अच्छा होता है. इसके साथ ही इस दिन श्रीयंत्र की पूजा करना भी शुभ माना गया है. देश के अधिकांश हिस्सों में सुहागिन महिलाएं ही इस व्रत को करती हैं.
September Grah Gochar: सितंबर में कैन से ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, जानें किन लोगों के लिए रहेगा खास
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)