Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की डोम सिटी में हिल स्टेशन जैसा होगा फील, जानिए क्या है खासियत 

Maha Kumbh Dome City: महाकुंभ के लिए इस साल प्रयागराज में डोम सिटी निर्मित की जा रही है जहां से देश-विदेश से लोग पहुंचने वाले हैं. जानिए पहली बार बनी यह डोम सिटी किस तरह की होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
What Is Dome City In Maha Kumbh: जानिए प्रयागराज में बन रही डोम सिटी की खासियत. 

Maha Kumbh 2025: इस 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ हो जाएगा. महाकुंभ में देश-दुनिया के लोग धार्मिक कर्मकांडों के लिए पहुंचते हैं और पवित्र नदी में स्नान करते हैं. इस साल प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. यहां भक्तों के ठहरने के लिए डोम सिटी (Dome City) बनाई जा रही है जो आधुनिक्ता और आध्यात्म का अनूठा संगम कही जा रही है. इस प्रोजेक्ट को इवो लाइफ स्पेस और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से पूरा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि डोम सिटी में रुकने का अनुभव बिल्कुल किसी हिल स्टेशन में ठहरने जैसा होगा. ऐसे में यहां जानिए महाकुंभ की डोम सिटी की क्या-क्या विशेषताएं हैं. 

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

महाकुंभ डोम सिटी की विशेषताएं | Features Of Maha Kumbh Dome City 

डोम सिटी को जमीन से 15 से 18 फीट ऊंचाई पर बनाया गया है जिसमें 44 यूनिक डिसाइंड डोम्स हैं जो 32X32 फीट के हैं. इन डोम्स को 360 डिग्री पॉलीकार्बोनेट शीट्स से बनाया गया है और ये बुलेटप्रूफ होने के साथ-साथ फायरप्रूफ भी हैं ताकि सुरक्षा और आराम दोनों सुनिश्चित हो सकें. यहां ठहरने वालों को कुंभ (Kumbh) का पूरा व्यू देखने को मिलेगा और ऐसा लगेगा जैसे वे किसी हिल स्टेशन पर हैं.

डोम सिटी में 176 एयर कंडीशंड कॉटेज होंगे जो सभी तरह की सुविधाओं से लैस होंगे. इनमें गीजर भी होंगे और यहां शुद्ध शाकाहारी यानी सात्विक भोजन उपलब्ध होगा. इन 16X16 कॉटेज की कीमत स्नान के दिनों पर आधारित है. जिन दिनों में स्नान के लिए ज्यादा भक्त आएंगे उन दिनों में इन कॉटेज की कीमत प्रतिदिन 1.1 लाख होगी, अन्य दिनों में इनकी कीमत 81,000 तक हो सकती है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ये डोम खासतौर से रोचक हैं. दूर से आने वाले भक्तों को यहां आध्यात्म के साथ आधुनिकता का भी अनुभव होगा. 

Advertisement

इन डोम्स और कॉटेज के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे महाकुंभ शुरू होने के दिन करीब आएंगे वैसे-वैसे इन डोम्स की डिमांड भी बढ़ती जाएगी. यहां देश-विदेश के लोग सुविधाजनक रूप से ठहर सकते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar News: Supaul में Train के नीचे फंसी महिला, Rescue कर सुरक्षित निकाला गया
Topics mentioned in this article