नागा साधु के बारे में क्या जानते हैं विदेशी, France की इस महिला से यह सुनकर हो जाएंगे हैरान

ऐसे ही एक विदेशी भक्त से एनडीटीवी ने खास बातचीत की. साथ ही उनके अनुभवों को भी समझा. चलिए आपको भी मिलाते हैं इस विदेशी भक्त (Devotee) से जो महा कुंभ के रंग में घुल मिल गई है. और, इस अवसर को पूरी तरह से भक्ति से सराबोर होकर बिताना चाहती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

चलिए आपको भी मिलाते हैं इस विदेशी भक्त (Devotee) से जो महा कुंभ के रंग में घुल मिल गई है.

Maha Kumbh 2025: महा कुंभ में आने वाले भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देशभर के लोग तो इस महा धार्मिक आयोजिन का हिस्सा बन ही रहे हैं. विदेशियों को भी महाकुंभ (Maha Kumbh) के रंग बहुत भा रहे हैं. यही वजह है कि इस बार संगम के किनारे, साधुओं की दुनिया में बहुत से विदेशी भी नजर आ रहे हैं. जो इस महा कुंभ पर छाए आस्था के रंग को भी समझना चाहते हैं. और, नागा साधुओं (Naga Sadhu) के रहस्यमयी संसार को भी नजदीक से देखना और समझना चाहते हैं. ऐसे ही एक विदेशी भक्त से एनडीटीवी ने खास बातचीत की. साथ ही उनके अनुभवों को भी समझा. चलिए आपको भी मिलाते हैं इस विदेशी भक्त (Devotee) से जो महा कुंभ के रंग में घुल मिल गई है. और, इस अवसर को पूरी तरह से भक्ति से सराबोर होकर बिताना चाहती है.

महाकुंभ में आई विदेशी भक्त | Devotee From France In MahaKumbh 2025

कौन है ये विदेशी भक्त

महा कुंभ में एनडीटीवी की टीम को मिली ये विदेशी भक्त हैं वेरनोनिका. वेरनोनिका फ्रांस की रहने वाली हैं. खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वो खासतौर से महाकुंभ में शामिल होने ही इंडिया आई हैं. उनके हाथ में एक कैमरा भी है. जिस पर खास लैंस लगी है. इस कैमरे के जरिए वो महा कुंभ के अलग अलग रंग को तस्वीरों के रूप में कैप्चर कर रही हैं. इस मौके पर वेरनोनिका ने एनडीटीवी से लंबी बातचीत की और अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए.

नागा साधुओं के साथ किया सफर

वेरनोनिका के लिए हिंदी भाषा समझना आसान नहीं है. लेकिन वो नागा साधुओं की दुनिया को जानने और समझने के लिए बेताब हैं. उन्होंने बताया कि वो नागा साधुओं के साथ बस में बैठ कर ही महा कुंभ के स्थान तक आई हैं. अपने इस एक्सपीरियंस को वेरनोनिका ने इनक्रेडिबल बताया. उनके मुताबिक नागा साधुओं को समझने का जो मौका मिला. वो वाकई बेहद शानदार रहा. उनका कहना है कि इस दुनिया में आकर वो खुद को एकदम अलग महसूस कर रही हैं.

Advertisement

उन्होंने एनडीटीवी को ये भी बताया कि महा कुंभ की धरती पर आकर वो बहुत से अलग अलग साधुओं से मिल रही हैं और उनके एक्सपीरियंस को समझ भी रही हैं.

Advertisement

नागा साधुओं की पढ़ी स्टोरी

महा कुंभ में आने से पहले ही वेरनोनिका नागा साधुओं के संसार पर काफी कुछ रिसर्च करके आई हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी किताबें और कहानियां पढ़ीं. ताकि वो जान सकें कि नागा साधु किस तरह रहती हैं. इन कहानियों के जरिए उन्हें ये जानने का मौका मिला कि नागा साधु पर्वतों पर गुफाओं में रहते हैं. वो बारह साल किसी से मिलते जुलते नहीं है. बात भी नहीं करते हैं. बारह साल बाद वो खासतौर से महाकुंभ में हिस्सा लेने पर्वतों से निकलकर आते हैं. और, पवित्र संगम में डुबकी लगाते हैं.

Advertisement

महाकुंभ में किया स्नान

वेरनोनिका ने बताया कि वो खुद पवित्र संगम में डुबकी लगाने का पुण्य लाभ कमा चुकी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि सुबह सूरज निकलने से पहले ही साधु संत पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए चल देते हैं. महा कुंभ का ये रंग उन्हें काफी आकर्षित करता है. 

Advertisement

Topics mentioned in this article