Maghi Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर बन रहे हैं त्रिग्रही योग, इन तीन राशियों को मिल सकता है लाभ

Magh Purnima Shubh Yog: धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक माघ पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने का भी खास महत्व है. इस साल 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी. इस दिन कई शुभ योभ भी बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maghi Purnima: माघ महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

Maghi Purnima 2024: वैसे तो सनातन धर्म में तीज त्योहारों का खास महत्व होता है, लेकिन पूर्णिमा तिथि बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करना शुभ माना जाता है. आपको बता दें कि माघ महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन स्नान-दान करने का भी खास महत्व है. इस साल 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी. साथ ही, माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) पर शोभन योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही शनि और बुध, कुंभ राशि में सूर्य का त्रिग्रही योग बनने जा रहा है जो इन तीन राशियों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है.

Surya Grahan 2024: इस दिन लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए कितने प्रकार के होते हैं Solar Eclipse

माघी पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त

इस साल 23 फरवरी 2024 के दिन शनिवार को माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी. माघ पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 23 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ होगा. साथ ही, 24 फरवरी को शाम 5 बजकर 59 मिनट पर पूर्णिमा तिथि का समापन होगा. इस तरह उदया तिथि के अनुसार माघ पूर्णिमा 24 फरवरी शनिवार (Saturday) के दिन मान्य होगी.

Advertisement
वृषभ राशि

वृषभ राशि के जो जातक रचनात्मक काम से जुड़े हुए हैं उन्हें इस दौरान फायदा देखने को मिलेगा. इस राशि के जातकों को करियर और व्यापार में भी लाभ हो सकता है. आय के साधनों में वृद्धि होगी और परिवार और रिश्तेदारों से मधुर संबंध होंगे. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

Advertisement
कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भी पूर्णिमा और उसके बाद का समय बहुत ही ज्यादा शुभ रहने वाला है. इन जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. वहीं, अगर अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है. आर्थिक लाभ भी मिल सकता है. 

Advertisement
मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए भी ये समय उत्तम रहने वाला है. इस राशि (Zodiac Sign) के जातकों का लंबे समय से रुका हुआ काम तेज रफ्तार पकड़ेगा. इस दौरान आप नया मकान या फिर गाड़ी खरीद सकते हैं. मकर राशि के जातक इस वक्त तनाव और चिंता से मुक्त रहेंगे. वहीं, वैवाहिक जीवन में भी मधुरता आएगी. यही नहीं इस राशि के लोगों को अपने काम के लिए तारीफ भी मिलेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा
Topics mentioned in this article