Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा के दिन कुछ गलतियां करने से बचना है जरूरी, ये काम नहीं माने जाते अच्छे

Magh Purnima Mistakes: माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा कहते हैं. जानिए इस पूर्णिमा पर किन कामों को करने से बचना चाहिए. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
Mistakes To Avoid On Magh Purnima: माघ पूर्णिमा की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. 

Magh Purnima 2024: हर महीने एक पूर्णिमा पड़ती है. माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा कहा जाता है. पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है. पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का भी विशेष महत्व होता है. इस साल 24 फरवरी, शनिवार के दिन माघ मास की पूर्णिमा है. इस पूर्णिमा (Purnima) के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि इन कामों को करने से परहेज करना चाहिए. ये गलतियां ना करना ही बेहतर होता है. 

Pradosh Vrat 2024: आज बुध प्रदोष व्रत के दिन करें महादेव के इन 108 नामों का जाप, मान्यतानुसार प्रभु की रहेगी आप पर हमेशा कृपा

Advertisement

माघ पूर्णिमा पर ना करें ये गलतियां 

काले वस्त्र पहनना 

माघ पूर्णिमा के दिन काले रंग के वस्त्र पहनने अच्छे नहीं माने जाते हैं. माना जाता है कि काले रंग के वस्त्र पहनना इस दिन नकारात्मक होता है और इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. 

तामसिक भोजन 

मान्यतानुसार माघ मास में तामसिक भोजन ना करने में ही समझदारी कही जाती है. माना जाता है कि इस दिन तामसिक भोजन करना अशुभ होता है. तामसिक भोजन के साथ-साथ मादक पदार्थों के सेवन से भी परहेज करना चाहिए. 

गुस्सा करना 

कहते हैं माघ पूर्णिमा के दिन गुस्सा (Anger) नहीं करना चाहिए. माघ पूर्णिमा के दिन किसी का अपमान करने से भी परहेज करना चाहिए. गुस्से और अपमान करने को सुकर्मों की गिनती में रखा जाता है. 

बाल और नाखून काटना 

बाल और नाखूनों को पूर्णिमा के दिन काटना अच्छा नहीं मानते हैं. इस दिन दाढ़ी बनवाना भी सही नहीं होता है. कहते हैं इससे पितृ नाराज हो सकते हैं. 

Advertisement
देर तक सोना 

कोशिश करनी चाहिए कि आप माघ पूर्णिमा के दिन देर तक सोने से परहेज करना चाहिए. पूर्णिमा के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जागना सबसे शुभ कहा जाता है. अगर आप ब्रह्म मुहूर्त में नहीं जागते हैं तो कम से कम देर तक सोने से परहेज किया जाना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak Case को संसद में उठाएगा विपक्ष, सरकार बोली- जवाब देने को तैयार
Topics mentioned in this article