कब है माघ पूर्णिमा, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और इस दिन स्नान और दान का महत्व

Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. जानिए इस दिन किस तरह की जाती है पूजा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Magh Purnima Kab Hai: जानिए फरवरी में कब है माघ पूर्णिमा.

Magh Purnima 2024: सनातन धर्म में पूर्णिमा की तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है. इस दिन पूजा और नदी स्नान किया जाता है. माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजाअर्चना के लिए समर्पित है. वर्ष 2024 में माघ पूर्णिमा की तिथि 24 फरवरी को पड़ रही है. मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन देवी-देवता धरती पर आते हैं. माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान का विशेष प्रभाव होता है. आइए जानते हैं माघ पूर्णिमा की तिथि, शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) और माघ पूर्णिमा पर नदी स्नान का महत्व.

Pradosh Vrat 2024: आज बुध प्रदोष व्रत के दिन करें महादेव के इन 108 नामों का जाप, मान्यतानुसार प्रभु की रहेगी आप पर हमेशा कृपा

माघ पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा की तिथि 23 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर 24 फरवरी को शाम 6 बजकर 3 मिनट तक है. माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान और दान (Snan-Daan) का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 11 मिनट से सुबह 6 बजकर 2 मिनट तक है.

माघ पूर्णिमा नदी स्नान का महत्व

मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन देवी देवता स्वर्ग से धरती पर आते हैं. इसदिन पवित्र नदियों में स्नान का बहुत महत्व होता है. खासकर गंगा और यमुना नदी के संगम पर स्नान और पूजा के बाद दान को सभी पापों का निवारण करने वाला माना गया है. इसी दिन से लोग कल्पवास की शुरुआत करते हैं. इसे मोक्ष प्रदान करने वाला माना गया है.

करें ये काम

माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, धन की देवी लक्ष्मी (Ma Lakshmi) और चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए. लक्ष्मी पूजन से घर में सुख-समृद्धि मे वृद्धि होती है और भगवान विष्णु की पूजा से कष्ट दूर होते हैं. शाम के समय चंद्रमा की पूजा से चंद्र दोष दूर होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mercedes-Benz G 580 के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With Technical Guruji | EQ Technology
Topics mentioned in this article