Magh Month 2024 Vrat Tyohar : यहां जानिए माघ माह में कब कौन सा त्योहार पड़ रहा है, देखिए पूरी लिस्ट

सकट चौथ, मौनी अमावस्या, षटतिला एकादशी, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा, जया एकादशी, प्रदोष व्रत, विनायक चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार किस तारीख को हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की सकट चौथ का शुभारंभ 29 जनवरी को सुब‍ह 6 बजकर 10 मिनट पर होगा.

Vrat list of february 2024 : हिन्दू कैलेंडर में 11 वां महीना यानि माघ पूर्णिमा के बाद शुरू होता है. इस साल माघ महीना 26 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा. ऐसे में इस महीने कौन से व्रत और त्योहार आने वाले हैं इसके बारे में आर्टिकल में बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं सकट चौथ, मौनी अमावस्या, षटतिला एकादशी, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा, जया एकादशी, प्रदोष व्रत, विनायक चतुर्थी, जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार किस तारीख को हैं.

Tulsi Diya : तुलसी की सूखी लकड़ी का दीया जलाने से क्या होता जानिए यहां

माघ माह के व्रत एवं त्योहार लिस्ट 

षटतिला एकादशी (6 फरवरी मंगलवार)

बुध प्रदोष व्रत (7 फरवरी, बुधवार)

माघ मासिक शिवरात्रि (8 फरवरी, गुरुवार)

मौनी अमावस्या (9 फरवरी, शुक्रवार )

माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ (10 फरवरी, शनिवार)

माघी विनायक चतुर्थी (13 फरवरी, मंगलवार)

सरस्वती पूजा, बसंत पंचमी (14 फरवरी, बुधवार)

भीष्म अष्टमी, रथ सप्तमी, नर्मदा जयंती (16 फरवरी, शुक्रवार )

माघ मासिक दुर्गाष्टमी (17 फरवरी, शनिवार)

जया एकादशी (20 फरवरी, मंगलवार)

प्रमुख त्योहार शुभ मुहूर्त

सकट चौथ - Sakat chauth 2024 date and muhurat

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की सकट चौथ का शुभारंभ 29 जनवरी को सुब‍ह 6 बजकर 10 मिनट पर होगा जिसका समापन 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा. 

बसंत पंचमी - Kab hai basant panchami

बसंत पंचमी 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन यानी 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि पड़ने के कारण बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाई जाएगी.  बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai
Topics mentioned in this article