Magh Gupt Navratri 2025: इस दिन से होगी माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Magh Gup Navratri Date: नवरात्रि की हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक मान्यता होती है. यहां जानिए इस दौरान किस तरह देवी मां को प्रसन्न किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माघ गुप्त नवरात्रि का विशेष धार्मिक महत्व होता है.

Magh Gupt Navratri: हिंदू मान्यताओं के अनुसार साल में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं, जिसमें से दो गुप्त नवरात्रि होती हैं और एक चैत्र और शारदीय नवरात्रि होती है. लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्रि की तरह ही गुप्त नवरात्रि का भी विशेष महत्व होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ माह 11वां महीना होता है और इस महीने में साल की आखिरी गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) मनाई जाती है, हालांकि, साल 2025 में माघ महीने की शुरुआत 21 जनवरी से हो रही है. ऐसे में माघ नवरात्रि की शुरुआत कब से होगी, घट स्थापना (Ghatasthapana) और पूजा का समय क्या होगा जानें यहां. 

Cancer Horoscope 2025: कर्क राशि के लिए बेहद खास रहेगा यह साल, जानिए जीवनसाथी और सेहत से जुड़े राज 

माघ गुप्त नवरात्रि 2025

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ माह की शुरुआत 21 जनवरी 2025 से हो रही है और इसकी समाप्ति 19 फरवरी, 2025 को होगी. वहीं माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार, 30 जनवरी 2025 से होगी और इसका समापन 7 फरवरी 2025, शुक्रवार को होगा. यह नवरात्रि माघ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होकर नवमी तिथि तक मनाई जाएगी. इस दौरान 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है और तंत्र साधना, गुप्त विद्याओं के लिए भी ये 9 दिन विशेष माने जाते हैं.

माघ गुप्त नवरात्रि घट स्थापना शुभ मुहूर्त

माघ माह में आने वाली गुप्त नवरात्रि में घट स्थापना का विशेष महत्व होता है. घट स्थापना का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) 30 जनवरी, 2025 सुबह 9:25 से लेकर 10:46 तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:13 मिनट से लेकर 12:56 तक रहेगा, इस दौरान आप घट स्थापना कर सकते हैं.

Advertisement

गुप्त नवरात्रि पूजा महत्व

गुप्त नवरात्रि में आप अपने घर में घट स्थापना कर सकते हैं और इस दौरान देवी के 32 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती हैं. उनके नाम का जाप करने के साथ ही इस दौरान विशेष मंत्रों का जाप करते हुए देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की आराधना करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं और भक्तों के जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के पूर्व विधायक के घर में मगरमच्छ और दूसरे दुर्लभ जीवों के मिलने की कहानी
Topics mentioned in this article