MP: कुंडलपुर सहित दो शहर ‘पवित्र क्षेत्र’ घोषित, मांस-शराब की बिक्री पर लगेगी रोक

मध्य प्रदेश के कुंडलपुर और दो अन्य क्षेत्रों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'पवित्र क्षेत्र' घोषित कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP: मुख्यमंत्री ने तीन क्षेत्रों पर लगाई मांस और शराब की बिक्री पर रोक.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर सहित दो शहरों को ‘पवित्र क्षेत्र' घोषित करते हुए कहा कि वहां मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. चौहान ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल से 285 किलोमीटर दूर दमोह जिले में स्थित कुंडलपुर में जैन समुदाय के पंचकल्याणक महोत्सव में भाग लेते हुए यह घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘(जैन साधु) आचार्य विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से मैं कुंडलपुर और बांदकपुर ( दोनों दमोह जिले में) को पवित्र क्षेत्र घोषित कर रहा हूं, जहां मांस और शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.''

बांदकपुर शहर भगवान शिव के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. चौहान ने कहा कि विद्यासागर महाराज की इच्छा के अनुसार प्रदेश सरकार एक वर्ष के अंदर चिकित्सा एवं इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हिंदी में शुरु करेगी. उन्होंने नागरिकों से गौ रक्षा के काम में आगे आने और बेहतर पर्यावरण के लिए पेड़ लगाने की भी अपील की.

इस महीने की शुरुआत में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि प्रदेश सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम हिंदी में शुरू करेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: राजस्थान में बारिश का कहर, Jaipur से Kota तक जल प्रलय | Weather Update
Topics mentioned in this article