Maa Lakshmi: धन-वैभव की प्राप्ति के लिए शुक्रवार को की जाती है ये आरती, मान्यता है घर में होता है मां लक्ष्मी का वास

Maa Lakshmi: शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा के बाद आरती करना अनिवार्य माना गया है. इस दिन मां लक्ष्मी के यह आरती बेहद शुभ फलदायी मानी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को यह आरती की जाती है.

Maa Lakshmi Aarti: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की उपासना करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिससे आर्थिक जीवन खुशहाल रहता है. सनातन धर्म किसी भी देवी या देवता की पूजा के बाद उनकी आरती की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि कोई भी पूजा आरती करने के बाद ही संपन्न मानी जाती है. बिना आरती पूजा सपूर्ण नहीं मानी जाती है. कहा जाता है कि अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार की की पूजा (Shukrawar Puja Vidhi) के बाद माता की आरती (Maa Lakshmi Aarti) की जाए तो भक्तों को विशेष कृपा प्राप्त होती है. शुक्रवार को व्रत, पूजा-पाठ के बाद मां लक्ष्मी की ये आरती भक्तों को मां लक्ष्मी की कृपा दिला सकती है. ऐसे में जानते हैं शुक्रवार को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन सी आरती करनी चाहिए.

लक्ष्मी जी की आरती | Lakshmi Ji Ki Aarti
 

ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत
मैया जी को निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता

उमा रमा ब्रह्माणी तुम ही जगमाता
मैया तुम ही जगमाता
सूर्य चन्द्रमा ध्यावत
नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता

दुर्गा रूप निरंजनी सुख सम्पत्ति दाता
मैया सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता

Advertisement

तुम पाताल निवासिनि तुम ही शुभदाता
मैया तुम ही शुभदाता
कर्मप्रभावप्रकाशिनी
भवनिधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार को मेष राशि से लेकर मीन तक, सभी कर सकते हैं ये आसान काम, मां लक्ष्मी का मिलेगा खूब आशीर्वाद!

Advertisement

जिस घर में तुम रहती सब सद्गुण आता
मैया सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता
मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता

Advertisement

तुम बिन यज्ञ न होते वस्त्र न कोई पाता
मैया वस्त्र न कोई पाता
खान पान का वैभव 
सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता

Advertisement

शुभ गुण मन्दिर सुन्दर क्षीरोदधि जाता
मैया सुन्दर क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता

महालक्ष्मीजी की आरती जो कोई नर गाता
मैया जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता

मां महालक्ष्मी की जय

Lucky Zodiac Sign: भगवान शिव इस 1 राशि पर रहते हैं सबसे ज्यादा मेहरबान, हर सुख-सुविधा का मिलता है आनंद

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article