Lucky Zodiac For 2023: नए साल 2023 में इन राशियों को मिलेगा किस्मत का भरपूर साथ, जानें उन लोगों के नाम

Lucky Zodiac For 2023: वार्षिक राशिफल के अनुसार आने वाला नया साल 2023 कुछ राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली साबित होने वाला है. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Lucky Zodiac For 2023: इन राशियों के लिए नया साल रहेगा लकी.

Lucky Zodiac For 2023: नया साल शुरू होने से पहले सभी लोग यह अपेक्षा करते हैं कि उनके लिए आने वाला साल खुशियों से भरा हो. इसके साथ ही उन्हें नए साल में हमेशा तरक्की होती रहे. नया साल 2023 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में जैसे-जैसे समय बीत रहा है लोगों के मन यह प्रश्न निरंतर उत्पन्न हो रहा है कि उनके लिए साल 2023 सुखद होगा या नहीं. आइए जानते हैं कि आने वाला नया साल 2023 किन राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होने वाला है. 

मिथुन राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आने वाला नया साल मिथुन राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली माना जा रहा है. नए साल में इस राशि के लोग अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे, इसकी प्रबल संभावना है. साथ ही उन्हें कार्यक्षेत्र में भी उन्नति प्राप्त हो सकती है. आय के क्षेत्र में भी मिथुन राशि को सफलता प्राप्त होगी, इसके संकेत मिल रहे हैं. व्यापार और प्रेम के क्षेत्र में आने वाला साल आशाजनक रहेगा.

सिंह राशि

वार्षिक राशिफल के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए भी आने वाला वर्ष खुशियों से भरा रहेगा. बीच-बीच में कुछ छोटे-मोटे उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. लेकिन जातक द्वारा किए गए कार्यों में गलतियों की संख्या न के बराबर हो जाएगी. जिसके कारण उन्हें कार्यक्षेत्र में उन्नति व सराहना दोनों प्राप्त होगी. मेहनत के अनुरूप जातक को लाभ मिलेगा, इसके भी प्रबल संकेत हैं. बिजनेस में जबरदस्त तरक्की देखने को मिल सकती है.

Saphala Ekadashi 2022 Parana: सफला एकादशी व्रत का पारण करने से पहले जरूर पढ़ें ये कथा, जानें पारण का सही समय

तुला राशि

वार्षिक राशिफल के अनुसार तुला राशि के जातकों के लिए साल 2023 शुभ रहने वाला है. इसके साथ ही वे नए साल में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आमदनी की बात करें तो आने वाले साल में इस राशि के जातकों को कई नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिनसे उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा. नई नौकरी और रोजगार का सौगात मिल सकता है. बिजनेस में आमदनी मनोनुकूल रहेगी. जिससे मन प्रसन्न रहेगा.
 

वृश्चिक राशि

साल 2023 की भाग्यशाली राशियों की सूचि में वृश्चिक राशि का भी नाम शामिल है. ऐसे में आने वाला नया साल 2023 इस राशि के जातकों के लिए बेहद खास साबित होगा. वार्षिक राशिफल के अनुसार इस राशि से संबंधित जातकों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ नौकरी और व्यवसाय में भी लाभ मिल सकता है. इस वर्ष विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं जो कि लाभकारी साबित होगा. नया मकान या जमीन खरीद सकते हैं. नए वाहन का सपना भी नए साल में पूरा हो सकता है.

Advertisement

Astrology: लोहे का दान क्यों होता है अशुभ, ज्योतिष के अनुसार जानें किन चीजों का दान है वर्जित

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू
Topics mentioned in this article