गर्मी में लड्‌डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग, जानिए कैसी सेवा से बनी रहेगी उनकी कृपा

Laddu Gopal Bhog in Summer: मई माह के साथ ही गर्मी तेज हो चुकी है और इस मौसम में लड्‌डू गोपाल की सेवा में कुछ बदलाव करना जरूर है खासकर उनके भोग में ठंडी और तरावट वाली चीजों को शामिल करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गर्मी के मौसम में ठंडी और तरावट वाली चीजें अच्छी मानी जाती है.

Laddu Gopal Bhog in Summer: भगवान श्रीकृष्ण के कई रूपों की पूजा अर्चना की जाती है. उनमें लड्‌डू गोपाल सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. भक्त भगवान के बाल स्वरूप लड्‌डू गोपाल की पूजा अर्चना के साथ साथ उनकी बच्चे की तरह देखभाल भी करते हैं. भक्ति के इस रूप में वात्सल्य रस की प्रधानता होती है. मान्यता है कि हर दिन विधि-विधान से लड्डू गोपाल जी सेवा से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है और मन को अपूर्व शांति की प्राप्ति होती है. लड्‌डू गोपाल की सेवा के कुछ नियम (Laddu Gopal Ki Seva Ke Niyam) बताए गए हैं और भक्तों को इन नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए. सेवा के दौरान नियमों का पालन करने से पूर्ण फलों की प्राप्त संभव है. मई माह के साथ ही गर्मी तेज हो चुकी है और इस मौसम में लड्‌डू गोपाल की सेवा (Garmi Me Laddu Gopal Ki Seva Kaise Kare) में कुछ बदलाव करना जरूर है खासकर उनके भोग में ठंडी और तरावट वाली चीजों को शामिल करना चाहिए. आइए जानते हैं गर्मी के मौसम में लड्‌डू गोपाल के भोग (Garmi Me Laddu Gopal Kya Bhog Lagaye) में किन चीजों को शामिल करने से बनी रहती है उनकी कृपा.

मई की इस तारीख को मनाई जाएगी भानु सप्तमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और सूर्य मंत्र

गर्मी के मौसम में लड्‌डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग (Laddu Gopal Bhog in Summer)

गर्मी के मौसम में ठंडी और तरावट वाली चीजें अच्छी मानी जाती है. इस मौसम में लड्डू गोपाल को उनके प्रिय माखन-मिश्री और ठंडे दूध का भोग लगाना चाहिए. हालांकि भोग में मौसमी फल जैसे तरबूज, खरबूजा, आम को भी शामल किया जा सकता है. गर्मी के मौसम में  खाई जाने वाली चीजें जैसे मीठे दही, नारियल पानी, लस्सी, जूस आदि का भी भोग लड्‌डू गोपाल को लगाया जा सकता है.

भोग लगाने के नियम (Rules of Bhog)

लड्डू गोपाल भोग लगाते समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. प्रभु के भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करना चाहिए. तुलसी के पत्तों के बगैर प्रभु भोग ग्रहण नहीं करते हैं. लड्‌डू गोपाल को भोग लगाते समय भोग मंत्र का जप कना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जप करने से भगवान भोग को जल्दी स्वीकार करते हैं भोग मंत्र- त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाणे सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।

Advertisement

इस बातों का भी रखें ध्यान (Also keep these things in mind)

गर्मी के मौसम में लड्‌डू गोपाल की सेवा में कुछ और बातों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. लड्डू गोपाल को मौसम के अनुसार वस्त्र धारण करवाएं.  उन्हें गर्मी के अनुसार हल्के आरामदायक और सूती वस्त्र पहनाएं. सुबह लड्डू गोपाल को हल्के ठंडे पानी से स्नान करवाएं और गोपी चंदन का तिलक लगाएं. इसके साथ ही इत्र का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ये सभी चीजें ठंडक पहुचाने में मदद करती हैं. गर्मियों में लड्डू गोपाल के पास ठंडा पीने का पानी जरूर रखें,  और उसे समय-समय पर बदलते रहें. लड्‌डू गोपाल को शीतलता प्रदान करने के लिए फूलों की माला पहना सकते हैं और फूलों की झालर लगा सकते हैं. इससे लड्‌डू गोपाल को शीतलता का अहसास होगा.गर्मी के मौसम में लड्‌डू गोपाल की सेवा में इन बातों का ध्यान रखने से उनकी हमेशा कृपा बनी रहेगी और उनकी कृपा से घर के सुख समृद्धि में वृद्धि होगी और आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bluff Master की कहानी : Shammi को मनाने में क्यों Manmohan Desai को लेनी पड़ी Mukesh की मदद