Astro tips : क्या पीपल के नीचे दीपक जलाने से शांत होते हैं ग्रह, जानिए यहां

इससे शनि, राहु, केतु जैसे ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से बचा जा सकता है. इस बात का उल्लेख ब्रह्मवैवर्त पुराण और स्कंद पुराण में सीधा मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शनिवार और मंगलवार को यह उपाय करने से शनि और मंगल ग्रह शांत होता है.

Peepal tree vastu tips : हिन्दू धर्म में पीपल का वृक्ष बहुत पूजनीय माना जाता है. हमारे शास्त्रों में इसे स्वयं भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. यही कारण है इसे लोग पूजते हैं और शनिवार के दिन इसके नीचे दीपक जलाते हैं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. इससे अशुभता दूर होती है. इससे शनि, राहु, केतु जैसे ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से बचा जा सकता है. इस बात का उल्लेख ब्रह्मवैवर्त पुराण और स्कंद पुराण में सीधा मिलता है. आइए जानते हैं पीपल का पेड़ कैसे आपके ग्रह नक्षत्र शांत करता है..

Pradosh vrat katha: शुक्र प्रदोष व्रत से जुड़ी तीन मित्रों की पौराणिक व्रत कथा, जानिए यहां

क्या पीपल का पेड़ ग्रह शांत करता है - Does the Peepal tree calm the planet?

  • शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाना एक बेहद असरदार उपाय माना गया है, खासकर उन लोगों के लिए जिनपर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो.
  • दरअसल, दीपक की लौ से निकलने वाली रोशनी सूर्य तत्व का प्रतीक है, जब यह लौ पीपल के नीचे जलती है, तो ये सूर्य, शनि, राहु, केतु जैसे ग्रहों के बीच संतुलन स्थापित होता है. इससे जीवन में स्थिरता और शांति बनी रहती है. 
  • शनिवार और मंगलवार को यह उपाय करने से शनि और मंगल ग्रह शांत होता है. इससे गुस्सा नियंत्रित रहता है. इसका दीया जलाने में तिल या सरसों के तेल का इस्तेमाल करिए.
  • यह शनि देव को मजबूत करता है. यह कुंडली में मौजूद दोषों को शांत करता है. 
  • दीपक जलाने से ऊर्जा केंद्र सक्रिय रहता है. इससे न केवल मानसिक शांति देता है और अध्यात्म को बढ़ावा देता है. इससे आत्मबल, निर्णय शक्ति और जीवन में सकारात्मकता आती है. 
  • पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु, ब्रह्मा और शिव का निवास स्थान माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसकी जड़ों में ब्रह्मा, तने में विष्णु और शाखाओं में शिव का वास होता है. इसकी पूजा करने से त्रिदेवों की कृपा प्राप्त होती है. इस पेड़ की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मकता का संचार. 
     

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, EXCLUSIVE Video
Topics mentioned in this article