janmashtami rashifal bhog : लड्डू गोपाल के जन्मोतस्व में बस कुछ दिन ही बाकी है. कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार यह त्योहार 18 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. आपको बता दें कि रोहिणी नक्षत्र (rohini nakshtra) में कृष्ण का जन्म हुआ था. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग अपने घरों में इनके बाल रूप को स्थापित करते हैं और रात्रि के 12 बजे जन्म कराते हैं. इस दिन बाल गोपाल का श्रृंगार (bal gopal shingar) भी किया जाता है. इस दिन खास तरह का भोग भगवान कृष्ण को चढ़ाया जाता है. भोग से याद आया कि अगर आप राशि के अनुसार भगवान को प्रसाद चढ़ाते हैं तो बहुत ही फलदायी होगा.
राशि के अनुसार जन्माष्टमी का भोग
मेष राशि वालों को जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को लाल रंग के कपड़े से सजाना चाहिए. उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए.
वृषभ राशि वालों को माखन का भोग लगाना चाहिए. इससे उनके जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं.
मिथुन राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को चंदन से तिलक लगाना चाहिए औऱ दही का भोग. इससे सारी मनोकामनाएं आपकी पूर्ण होंगी.
कर्क राशि के जातकों को तो सफेद वस्त्र धारण कराना चाहिए, फिर दूध और केसर का भोग चढ़ाना चाहिए.
सिंह राशि के जातकों को गुलाबी रंग के वस्त्रों का श्रृंगार कराना चाहिए. इस राशि के लोगों को मेवे का भोग लगाना अच्छा होता है.
कन्या राशि के जातकों को भगवान को हरे रंग के वस्त्र पहनाने चाहिए. इस राशिफल वालों को भी मावे का ही भोग लगाना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा