Hanuman Ji की इन 5 प्रतिमाओं को घर पर रखना माना जाता है शुभ और अन्य 5 को अशुभ, देखें Photos

Hanuman Idols: यदि आप बजरंगबली के भक्त हैं तो आपको इस बात का ज्ञान अवश्य होना चाहिए कि उनकी किन प्रतिमाओं को घर पर रखा जाना शुभ माना जाता है और किन को नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Hanuman Ji की किन मूर्तियों को घर पर रखना है सही और किन्हें नहीं आप भी जान लीजिए.
प्रतीकात्मक चित्र

Hanuman Idol: हनुमान जी को पूजने वाले भक्त घर पर भी उनकी प्रतिमा रखना पसंद करते हैं. हिन्दू धर्म ग्रन्थों के अनुसार कुछ भगवान की मूर्तियों को घर पर रखना सही माना जाता है और कुछ को नहीं. भगवान की प्रतिमाओं को भक्त घर की सुख-समृद्धि के लिए विशेष मानते हैं, ऐसे में यदि आप अनजाने में गलत प्रतिमा घर पर ले आएं तो यह आपके घर के लिए विपरीत साबित होंगी. इसलिए आपको इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि बजरंगबली (Bajrangbali) की किन प्रतिमाओं को घर पर रखा जाना सही माना जाता है और किन को नहीं.

हनुमान जी की इन प्रतिमाओं को घर पर रखना सही माना जाता है 

जिन तस्वीरों या मूर्तियों में हनुमान जी आशीर्वाद देने की मुद्रा में दिखें वे घर में रखनी चाहिए. कहते हैं कि इससे घर में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहती है.

लाल लंगोट पहने हनुमान जी बच्चों वाले घर में शुभ माने जाते हैं. बच्चों का ध्यान पढ़ाई में ज्यादा लगाने के लिए लाल लंगोट पहने हनुमान जी की प्रतिमा कमरे में रखना सही कहा जाता है.

हनुमान जी की कांस्य मूर्ति घर में रखनी शुभ मानी जाती है. इससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है.

ध्यानमग्न हनुमान जी की मूर्ति को घर की शांति बनाए रखने के लिए अच्छा माना जाता है.

घर में सकारात्मक वातावरण बनाए रखने के लिए हनुमान जी की ऐसी प्रतिमा अच्छी मानी जाती है जिसमें वे श्रीराम से जुड़े या कोई अन्य काम कर रहे हों.

इन प्रतिमाओं को घर में रखना सही नहीं माना जाता
  • जिन प्रतिमाओं में हनुमान जी अपनी छाती चीरते नजर आएं.
  • जिनमें वे संजीवनी को उठाए उड़ रहे हों. कहते हैं कि इससे घर में समृद्धि का ठहराव नहीं होता.
  • जिन प्रतिमाओं में हनुमान जी गुस्सा या क्रोध प्रकट कर रहे हों वह भी घर में रखनी सही नहीं मानी जाती, क्योंकि इससे घर के वातावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
  • वे प्रतिमाएं जिनमें हनुमान जी लंका दहन कर रहे हों. वास्तु के अनुसार ऐसी प्रतिमाएं जिनमें अग्नि या ज्वाला दिख रही हो घर में नहीं रखनी चाहिए.
  • साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी शादीशुदा जोड़े के कमरे में हनुमान जी की प्रतिमा को रखना ठीक नहीं माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Durgapur Rape Case: Mamata Banerjee पर बरसे Sukanta Majumdar, कहा "CM का बयान असंवेदनशील"| Bengal
Topics mentioned in this article