जानिये आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज कार्तिक मास के शुक्‍लपक्ष की सप्‍तमी तिथि है. किसी भी काम या व्यवसाय को शुरू करने से पहले जान लें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानें, गुरुवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
नई दिल्ली:

आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और गुरुवार का दिन है. गुरुवार का दिन भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है. वहीं आज श्रवण नक्षत्र भी है. आज के दिन भगवान विष्णु के अलावा भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी जी की भी पूजा की जाती है. आज के दिन माता तारा की भी उपासना की जाती है. आज दान का बहुत महत्व है. आज विष्णु जी की विधिवत पूजा करें व श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें. आज गुरु व मंगल के बीज मंत्र के जप का दिवस है. किसी भी काम या व्यवसाय को शुरू करने से पहले जान लें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

सूर्योदय-सूर्यास्त

  • सूर्योदय- सुबह 06 बजकर 40 मिनट पर.
  • सूर्यास्त- शाम 05 बजकर 29 मिनट पर.

शुभ मुहूर्त

  • सप्तमी तिथि- सुबह 6 बजकर 49 मिनट तक.
  • वृद्धि योग- सुबह 4 बजकर 45 मिनट तक.
  • श्रवण नक्षत्र- दोपहर 2 बजकर 59 मिनट तक.
  • अभिजीत-11:58 एएम से 12:56 पीएम तक.
  • विजय मुहूर्त-02:43 पीएम से 03:38 पीएम तक.
  • गोधुली मुहूर्त-07:09 पीएम से 07:32 पीएम तक.
  • राहुकाल- दोपहर 01:30 बजे से 03 बजे तक. इस समय कोई भी शुभ कार्य करने से परहेज करें.

आज के मुहूर्त

  • अयन- दक्षिणायन.
  • ऋतु- हेमन्त.
  • मास- कार्तिक मास.
  • पक्ष- शुक्ल पक्ष.
  • तिथि- सप्तमी प्रात: 06:49 बजे तक तदुपरांत अष्टमी.
  • नक्षत्र- श्रवण दोपहर 02:59 बजे तक तदुपरांत धनिष्ठा.
  • योग- गण्ड प्रात: 06:43 बजे तक तदुपरांत वृद्धि.
  • करण- वणिज प्रात: 06:49 बजे तक तदुपरांत विष्टि.
  • यमगण्ड- प्रात:काल 06:41 से 08:02 बजे तक.
  • गुलिक- प्रात: 09:23 से 10:44 बजे तक.
  • अभिजीत मुहूर्त- प्रात: 11:43 से 12:27 बजे तक.
  • दिशाशूल- दक्षिण दिशा में.
  • भद्रा- प्रात: 06:49 से सायंकाल 06:15 बजे तक.
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास