Gita jayanti significance : इस दिन घर में गीता के किसी भी एक अध्याय का पाठ और श्रीकृष्ण की पूजा पाठ जरूर करें.
Gita Jayanti 2024 : हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर गीता जयंती मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. यह दिन धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है. इस साल गीता जयंती 11 दिसंबर दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. इस महत्वपूर्ण पर्व के दिन घर में क्या करना चाहिए आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है. ताकि आपसे गीता जयंती की पूजा में किसी तरह की भूल चूक न हो.
Mokshda Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी के दिन कैसे करें देवी एकादशी का श्रृंगार, जानिए यहां
गीता जयंती के दिन क्या करें - What to do on the day of Geeta Jayanti
- गीता जयंती के दिन आपको मोक्षदा एकादशी का व्रत करना चाहिए. इस दिन उपवास करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ती होती है. साथ ही इससे घर में सुख -शांति बनी रहती है.
- इस दिन विशेष रूप से घर की सफाई करनी चाहिए और पूजा स्थल को साफ करके श्री कृष्ण का ध्यान करना चाहिए.
- इसके अलावा आप गाय की सेवा करके भी पुण्य कमा सकते हैं. साथ ही आप इस दिन गरीबों को भोजन कराएं, दान करें.
- गीता जयंती के दिन घर में आरती और पूजा का आयोजन करें. यह बहुत लाभकारी है आपके लिए. गीता जयंती के दिन, आप ध्यान (Meditation) या योग साधना भी कर सकते हैं. क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में ध्यान और साधना से मन की शांति और आत्मा की उन्नति होती है, इसके बारे में बताया है.
- इस दिन घर में गीता के किसी भी एक अध्याय का पाठ और श्रीकृष्ण की पूजा जरूर करें. गीता के श्लोकों का उच्चारण करें, विशेष रूप से कृष्णाष्टकश्लोक और गीता श्लोक का.
- घर के सभी सदस्य मिलकर भगवद गीता का पाठ करें या फिर किसी प्रवचन सभा या मंदिर में जा कर सुनें. यह दिन भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को समझने और आचरण में लाने का है.
- इस दिन आपको अपने आचार-व्यवहार में गीता के उपदेशों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
IIT Wale Baba Interview: क्या है Abhay Singh की असली कहानी? | Maha Kumbh 2025 | NDTV Exclusive