Ank Rashifal : 1 से 9 मूलांक वालों के लिए 20 मई का दिन कैसा रहेगा, जानिए यहां

अंक शास्त्र के अनुसार, अपना मूलांक निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
20 तारीख को आपके दिमाग में कुछ ऐसी बात चलेगी जिससे आपकी नींद प्रभावित रहेगी.

Numerology : जैसे ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के नाम से राशि होती है और उसके आधार पर व्यक्तित्व का पता लगता है, वैसे ही अंक ज्योतिष में व्यक्ति के मूलांक से सामने वाले का भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है. अंक शास्त्र के अनुसार, अपना मूलांक निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा. आज हम इस लेख में 1 से 9 मूलांक वाले का 20 मई का दिन कैसा बीतेगा, आइए जानते हैं...

इस दिन से शुरू होगा Nautapa, 9 दिन आग उगलेगी धरती, जानें क्या करें, क्या नहीं

20 मई को कैसा रहेगा दिन

मूलांक 1 - 20 तारीख को आपके दिमाग में कुछ ऐसी बात चलेगी जिससे आपकी नींद प्रभावित रहेगी. आज आप अपने आस-पास के लोगों को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करेंगे. 

मूलांक 2-  20 मई के दिन आपको कमिटमेंट की जरूरत होगी. व्यापार करने वालों को कुछ नुकसान या लेन-देन में देरी का सामना करना पड़ सकता है. इस दिन आपका खर्च ज्यादा हो सकता है. 

Advertisement

मूलांक 3 - आज के दिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रित करने की जरूरत होगी. इस दिन आपका तनाव बढ़ सकता है. इससे आपका पार्टनर से अलगाव की स्थिति हो सकती है. 

Advertisement

मूलांक 4 - इस दिन पैतृक संपत्ति को लेकर बात हो सकती है. आज  के दिन आपको वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

मूलांक 5 - आज का दिन आपके लिए चुनौती भरा रहेगा. आपका मन पैसों के मामले में लगा रहेगा. आज निवेश को लेकर चर्चा कर सकते हैं. 

Advertisement

मूलांक 6 - आज के दिन आपके संबंध बॉस से बेहतर होंगे. आप करीबीयों से मिल सकते हैं. किसी यात्रा पर भी निकल सकते हैं.

मूलांक 7 - आज आपका घर-परिवार के साथ अच्छा संबंध बना रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. 

मूलांक 8 - आज परिवार को लेकर खास तरह की योजना बना सकते हैं. आज घर-परिवार के किसी सदस्य के साथ तनाव दूर कर सकते हैं. 

मूलांक 9 - आज के दिन आपकी वेतन वृद्धि हो सकती है.  वैवाहिक जीवन में आपको खुशियों का अनुभव होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top Headlines | Vijay Shah on Colonel Sophia Qureshi: MP के मंत्री विजय शाह मामले में SIT का गठन
Topics mentioned in this article