प्रेमानंद जी महाराज से जानिए लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उस जल से क्या करना चाहिए

दरअसल, उनके सत्संग में एक भक्त ने पूछा की लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उस जल का क्या करना चाहिए. इसके जवाब में प्रेमानंज जी ने कहा कि उसको या तो तुलसी के पौधे में अर्पित कर देना चाहिए या फिर उस जल को खुद ग्रहण कर लेना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आप चाहें तो आप इस पानी को किसी ऐसी जगह डाल देना चाहिए जहां पर किसी के पैर न पड़ें.

Premanand Maharaj tips for laddu gopal : प्रेमानंज जी के सत्संग के वीडियो सोशल मीडिया पर हर रोज वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो हाल ही में आया है जिसमें प्रेमानंद जी महाराज ने लड्डू गोपाल के स्नान कराने के बाद उस पानी का क्या करना चाहिए, इसके बारे में बताया है. दरअसल, उनके सत्संग में एक भक्त ने पूछा की लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उस जल का क्या करना चाहिए. इसके जवाब में प्रेमानंज जी ने कहा कि उस जल को या तो तुलसी के पौधे में अर्पित कर देना चाहिए या फिर उस जल को खुद ग्रहण कर लेना चाहिए. 

Vaishakh purnima 2025 : वैशाख पूर्णिमा कब है और इस दिन किन चीजों को करना चाहिए दान, जानिए यहां

आप चाहें तो उस पानी को किसी ऐसी जगह डाल दें जहां पर किसी के पैर न पड़ें. भगवान के जल का निस्तारण बहुत ध्यान से करना चाहिए. प्रेमानंद जी ने आगे कहा कि अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो फिर आप लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उस जल को इकट्ठा कर लीजिए फिर उसे किसी पवित्र नदी या यमुना में प्रवाहित कर दीजिए.

वहीं, लड्डू गोपाल जी को रोजाना फूल अर्पित करते हैं तो उनको एकत्रित करके रख लीजिए, फिर उसे किसी पौधे में डाल दीजिए या फिर नदी के किनारे गड्ढ़ा खोदकर उसमें डाल दीजिए. 

वहीं, लड्डू गोपाल का वस्त्र सावधानी के साथ धोना चाहिए. उन कपड़ों को संभालकर रखना चाहिए. अब से आप भी इन बातों का ध्यान रखकर लड्डू गोपाल को स्नान कराएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pan India Income Survey 2026: भारत सरकार अब जानेगी कौन कितना कमाता है! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article