वास्तु एक्सपर्ट और एस्ट्रोलॉजर Jai Madaan ने बताया घर में सुख समृद्धि लाने के अचूक उपाय, आप भी करें फॉलो

Jai Madaan Vastu Tips : जय मदान ने घर में सुख समृद्धि कैसे बनी रहे इसके लिए एक अचूक उपाय बताया है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jai Madaan के वास्तु टिप्स घर में लाएंगे सुख शांति और समृद्धि.

Vastu tips for prosperity : जानी मानी एस्ट्रोलॉजर (astrologer) और वास्तु एक्सपर्ट (vastu expert) जय मदान (Jai Madaan) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोज जीवन में सकारात्मकता (Positivity tips by Jai Madaan) कैसे लाई जाए उससे जुड़े मोटिवेशनल वीडियो साझा करती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने घर में सुख समृद्धि (Wealth & prosperity) कैसे बनी रहे एक अचूक वास्तु (Kitchen Vastu) उपाय बताया है, जिसके बारे में हम लेख में आपको बताने जा रहे हैं ताकि आप भी उन्हें फॉलो कर सकें.

Vastu tips : नारियल से जुड़े ये उपाय आर्थिक तंगी से दिलाएंगे निजात !

जय मदान के किचन से जुड़े अचूक वास्तु उपाय

जय मदान कहती हैं कि रसोई (kitchen vastu tips) ऐसी जगह होती हैं जहां से समृद्धि की शुरूआत होती है. इसलिए जब आप सुबह उठते हैं तो किचन में कुछ भी पकाने से पहले गैस स्टोव के सारे बर्नर को 30 से 40 सेकेंड के लिए जलाकर रखें. फिर उसके सामने 10 सेकेंड हाथ जोड़कर आंख बंदकर देवी देवताओं (god prayer) का ध्यान करते हुए उनसे प्रार्थना करें कि हमेशा उनका आशीर्वाद घर परिवार में बना रहे और जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहे. मदान कहती हैं रोज आप अगर ये एक काम किचन में खाना बनाने से पहले कर लिया जाए तो आपको खुद ब खुद बदलाव महसूस होने लगेगा. 

ये तो बात हो गई जय मदान के बताए गए वास्तु टिप्स (Vastu tips) की अब आपको हम कुछ और भी किचन से जुड़े टिप्स बता देते हैं जिन्हें अपनाने से नकारात्मकता दूर होती है. 

Advertisement

Advertisement

  • सबसे पहली बात तो रात में किचन साफ (kitchen cleaning and vastu) करके ही सोएं. ऐसा करने से सकारात्मकता बनी रहती है. 
  • रात में सिंक में जूठा बर्तन बिल्कुल ना छोड़ें.
  • अगर खाना बच गया है तो उसे ढ़ककर ही सोएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सलमान खान, ऐश्वर्या-आराध्या और रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article