Kharmas 2024: जनवरी में इस दिन समाप्त हो जाएंगे खरमास, एक बार फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य 

Kharmas End Date: खरमास का महीना लगते ही मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. जानिए जनवरी में किस दिन से खरमास खत्म होने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kharmas Date: जानें कब होगी खरमास की समाप्ति. 

Kharmas 2024: खरमास के दिन 16 दिसंबर से शुरू हो गए थे. धार्मिक मान्यतानुसार खरमास का महीना लगते ही मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. इस दौरान ना शादी की जाती है, ना मुंडन और ना ही गृह प्रवेश को अच्छा माना जाता है. ऐसे में खरमास के दिनों में विवाह और मुंडन जैसे कामों की मनाही होती है. लेकिन, 15 जनवरी से खरमास खत्म होने वाले हैं. 15 जनवरी, सोमवार के दिन सूर्य मकर राशि में सुबह 8 बजकर 42 मिनट में प्रवेश करेंगे. इसी दिन मकर संक्रांति (Makar Sankranti) भी मनाई जाएगी. जानिए खरमास की समाप्ति के बाद किस-किस दिन विवाह का शुभ मुहूर्त पड़ रहा है. 

Paush Putrada Ekadashi: इस महीने किस दिन है पौष पुत्रदा एकादशी, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

खरमास की समाप्ति मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त 

माना जाता है कि सूर्य जब गुरु की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं तो वे अपने गुरु की सेवा में लग जाते हैं. इस दौरान उनका प्रभाव कम होने लगता है. ऐसे में मांगलिक और शुभ कार्यों से परहेज किया जाने लगता है. इस साल 15 जनवरी के दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी और इसी दिन खरमास खत्म हो जाएंगे. खरमास खत्म होने पर नए वाहन खरीदना, विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार और अन्नप्राशन जैसे शुभ मांगलिक कार्य भी किए जा सकेंगे. 

Paush Amavsya 2024: साल की पहली अमावस्या पर इस तरह करें तुलसी की पूजा, मान्यतानुसार घर आएगी सुख-समृद्धि

विवाह के होंग ये मुहूर्त  

जनवरी में खरमास की समाप्ति के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त (Marriage Shubh Muhurt) 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 जनवरी के दिन पड़ रहे हैं. 

Advertisement
अन्नप्राशन के मुहूर्त 

खरमास के बाद 17, 25 और 31 जनवरी के दिन अन्नप्राशन किया जा सकता है. 

कर्णवेध संस्कार मुहूर्त 

17, 18, 22, 25, 26 और 31 जनवरी के दिन कर्णवेध संस्कार का शुभ मुहूर्त है. 

अपनयन संस्कार मुहूर्त 

21, 26 और 31 जनवरी के दिन अपनयन संस्कार मुहूर्त है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article