Ketu Gochar: मई के महीने में होने जा रहा है केतु गोचर, जानिए किसे रहना होगा संभलकर और किसे मिलेगा लाभ

Ketu Gochar Effects: मई के महीने में केतु का गोचर होने वाला है. यह गोचर एक बार नहीं बल्कि 2 बार होने जा रहा है. ऐसे में जानिए इस गोचर का कैसा होगा असर. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ketu Gochar Ke prabhav: जानिए केतु गोचर का किस राशि पर होगा कैसा प्रभाव.

Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अुनसार केतु को छाया ग्रह माना जाता है. हिंदू धर्म में राहू और केतु को अशुभ ग्रह भी मानते हैं और इनके प्रभाव से बचने की कोशिश की जाती है. वहीं, माना जाता है कि केतु (Ketu) आध्यात्मिकता, रहस्यों, कर्मों और साथ ही मोक्ष का प्रतिनिधित्व करता है. मई के महीने में केतु गोचर (Ketu Gochar) होने वाला है जिसका खासतौर से 2 राशियों (Zodiac Signs) पर बुरा पड़ने वाला है. ऐसे में यहां जानिए मई के महीने में केतु गोचर कब होगा और इस गोचर से किस-किस राशि के जातकों पर क्या असर पड़ने वाला है. 

Darsh Amavasya 2025: वैशाख माह में कब है दर्श अमावस्या, इस दिन जरूर करें ये 3 काम

कब होगा केतु गोचर | Ketu Gochar Kab Hoga 

इस साल केतु की गति और मार्गी चाल होने के कारण मई में 2 बार केतु गोचर होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार, 18 मई, रविवार को केतु गोचर होगा. 18 मई की सुबह 4 बजकर 30 मिनट केतु का राशि और नक्षत्र में परिवर्तन होगा. इस दिन केतु सिंह राशि में परिवर्तन करेंगे और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर होगा.

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव (Ketu Gochar Effects On Zodiac Signs) 

कुंभ राशि - केतु गोचर का प्रभाव इस राशि के जातकों पर बुरा पड़ सकता है. कुंभ राशि (Aquarius) के लोगों को मई माह में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, आर्थिक संकट आ सकता है और सौदों में घाटा हो सकता है. वहीं, बच्चों के रिश्ते तय करने में सावधानी बरतें. 

धनु राशि - धनु राशि के जातकों के लिए भी यह महीना कठिनाइयों से भरा हुआ हो सकता है. इस राशि के लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है. इसके अलावा, धनु राशि के लिए संपत्ति बेचने या सौदा करने के लिए यह समय सही नहीं होगा. धनु राशि के लोगों की सेहत भी प्रभावित हो सकती है. 

किस राशि को मिलेगा लाभ 

मेष राशि - केतु गोचर का मेष राशि पर अच्छा असर पड़ेगा. इस राशि के लोगों को तरक्की के अलसर मिलेंगे और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आ सकती है. 

मिथुन राशि - मिथुन राशि के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. इस राशि के लोगों को धन लाभ हो सकता है. हर कार्य में सफलता हाथ लगने के योग हैं. 

Advertisement

सिंह राशि - इस राशि के जातकों को नौकरी मिल सकती है. नए अवसर मिलेंगे. धन-दौलत में इजाफा हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में दो चरणों में होगा चुनाव, जानिए पिछले चुनाव में क्या थे नतीजे? | Bihar SIR
Topics mentioned in this article