Char Dham Yatra Registration: उत्तराखंड में शुरू हो चुकी है चार धाम की यात्रा.
Char Dham Yatra: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है. इस यात्रा को हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है. चार धाम यात्रा में भारत के चार सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों (Pilgrimage Sites) को गिना जाता है. उत्तराखंड का बद्रीनाथ (Badrinath), तमिलनाडू का रामेश्वरम, ओडिशा का पुरी और गुजरात का द्वारका चार धाम हैं. बीती 22 अप्रैल को उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड के ऑनलाइन पोर्टल पर किस तरह रजिस्टर करते हैं और कैसे यात्रा के लिए जा सकते हैं, जानें यहां.
चार धाम यात्रा पर जाने की प्रक्रिया के 10 पॉइंट्स
- उत्तराखंड चार धाम यात्रा की ऑफिशियल वेबसाइट ने मौसम बिगड़ने के चलते 25 अप्रैल 2023 से लेकर 30 अप्रैल 2023 तक चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण (Registration) बंद कर दिया है. आगे की जानकारी वेबसाइट पर ही दी जाएगी.
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए उत्तराखंड चार धाम यात्रा की वेबसाइट का ऑनलाइन पोर्टल खोलें. ऑनलाइन पोर्टल खोलते ही दाईं तरफ रजिस्टर और लॉग इन का ऑप्शन नजर आएगा. इस बटन पर क्लिक करें. रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले बाईं तरफ का साइन अप वाला कॉलम भरना होगा. इसमें अपना नाम और मोबाइल नंबर भरें. आप टूर ऑपरेटर के साथ जा रहे हैं, अकेले जा रहे हैं या फिर परिवार के साथ इसकी जानकारी आदि देनी होगी. अब अपना पासवर्ड सेट कर लें. अब साइन अप के बटन पर क्लिक करें, आपके पास ओटीपी आएगा, उसे भरें.
- साइन अप हो जाने के बाद बाईं ओर आपको साइन इन (Sign In) करना होगा. साइन इन करने के लिए जिस नंबर से साइन अप किया है उसे खाली स्थान में भरें, अपना पासवर्ड डालें और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को भरें.
- आपका अकाउंट बन जाएगा. अब आपको चार धाम यात्रा के लिए बाएं किनारे पर डैशबॉर्ड नजर आएगा. इस डैशबॉर्ड पर आप तीर्थ यात्रा के लिए टूर बना सकते हैं. चार धाम यात्रा कहां से कितने बजे निकलेगी यह देख सकते हैं.
- चार धाम यात्रा के लिए व्हाट्सऐप पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. व्हाट्सऐप से किस तरह रजिस्ट्रेशन करना है इसका वीडिया चार धाम की वेबसाइट पर सबसे ऊपर दिया गया है. WhatsApp Registration Guide पर क्लिक करते ही आपको यूट्यूब का वीडियो दिखने लगेगा.
- चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस लेने के लिए होमपेज पर हेली यात्रा बटन पर क्लिक करें. यहां आपको श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा का अकाउंट बनाकर लॉग इन करना होगा. होटल बुकिंग के लिए भी होम पेज पर डैशबॉर्ड दिया गया है. आप जिस जिले में रुकना चाहते हैं वहां के लिए होटल बुक कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको पूजा बुकिंग (Puja Booking) का बटन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने पर नया डैशबॉर्ड खुल जाएगा. यहां आपको श्री बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम के लिए पूजा बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा. आप यहां ऑनलाइन पूजा देखने के लिए भी बुकिंग कर सकते हैं और ऑनलाइन दान भी दिया जा सकता है.
- चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सार्वजनिक सेवायानों के लिए ऑनलाइन ग्रीनकार्ड और ट्रिपकार्ड उपलब्ध हैं.
- यात्री यदि दर्शन का सर्टिफिकेट चाहते हैं तो उन्हें Yatri Darshan Certificate बटन पर क्लिक करके अपना यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर सब्मिट करना होगा.
- वेबसाइट पर टोल फ्री नंबर भी दिया गया है जिसपर अधिक जानकारी के लिए कॉल किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की