ज्योतिष से जानिए इन तारीखों पर जन्मी लड़कियां होती हैं एक अच्छी पत्नी और गर्लफ्रेंड

आनंद शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने 3, 21, 11, 20, 30, 5, 23, 4, 22, 15 या फिर 24 तारीख को जन्मी लड़कियां को एक अच्छी पत्नी और गर्लफ्रेंड बताया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब से ये आपकी जिंदगी में आएंगी आपकी किस्मत बदल जाएगी.

Ankshastra 2025 : अंकशास्त्र में जन्मतिथि खास महत्व रखती है. इसका असर व्यक्ति की पर्सनैलिटी पर पड़ता है. इसके अलावा अंक ज्योतिष में जन्म की तारीख से किसी के भविष्य का भी पता लगाया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर एस्ट्रोलॉजर आनंद शर्मा के बताई उन तारीखों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें जन्मी लड़कियां एक अच्छी पत्नी और गर्लफ्रेंड होती हैं. आनंद शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने 3, 21, 11, 20, 30, 5, 23, 4, 22, 15 या फिर 24 तारीख को जन्मी लड़कियां को एक अच्छी पत्नी और गर्लफ्रेंड बताया है. 

कामदा एकादशी के दिन जरूर करें व्रत कथा का पाठ, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

किस तारीख पर जन्मी लड़कियां होती हैं पति के लिए लकी -On which date girls born are lucky for their husbands


आनंद शर्मा बताते हैं कि इन तारीखों पर जन्मी लड़कियां अपने पति और ब्वॉयफ्रेंड के लिए बहुत लकी मानी जाती हैं. जब से ये आपकी जिंदगी में आएंगी किस्मत बदल जाएगी. इनके आते ही आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है. ये दिखने में बहुत सुंदर होती हैं और भाग्यशाली भी मानी जाती हैं. आपकी किस्मत को एक दम से चमका देती हैं.लक्ष्मी का स्वरूप मानी गई है. अगर आपके जीवन में इन तारीखों में जन्मी लड़की है तो उसे हमेशा खुश रखिएगा.

Advertisement

ये नंबर भी होता है लकी

अंक ज्योतिष के अनुसार, 2 तारीख को जन्मी लड़कियां आलीशान जीवन जीती हैं. एक अच्छी लाइफ जीने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करती हैं. इसके अलावा लड़कियां किसी भी समस्या को बहुत आसानी से संभाल लेती हैं. साथ ही एक अच्छी पत्नी होती हैं. जिनके जीवन में इस तारीख को जन्मी लड़कियां होती हैं उनका जीवन खुशहाल रहता है. जिस भी घर में ये लड़की बहु बनकर जाती हैं, उनके यहां लक्ष्मी का वास होता है. ये हमेशा दूसरों की मदद के लिए रेडी रहती हैं. साथ ही रंग रूप से बहुत आकर्षक होती हैं. यह बहुत भावुक भी होती हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UCC की राह पर Modi सरकार, Waqf Bill के बाद अब Uniform Civil Code का बड़ा प्लान | BJP | Congress
Topics mentioned in this article