Karwa Chauth 2022 Vrat Niyam: करवा चौथ का व्रत रखने जा रही महिलाएं भूल से भी न करें ये काम, व्रत के इन नियमों का जरूर करें पालन

Karwa Chauth Vrat Niyam: करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बेहद कठिन होता है. व्रत के दौरान कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Karwa Chauth Vrat Niyam: करवा चौथ व्रत के ये नियम बेहद जरूरी माने गए हैं.

Karwa Chauth 2022 Vrat Niyam: कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाने वाला करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत 13 आक्टूबर, 2022 को रखा जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाता है. माना जाता है कि इस व्रत विधिपूर्वक रखने से पति की आयु लंबी होती है. इस व्रत को निर्जला रखा जाता है. यही कारण है कि करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat niyam) अन्य व्रत की अपेक्षा कठिन होता है. करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके व्रत रखती हैं और शाम के समय चंद्रमा और शिव-पार्वती की पूजा के बाद व्रत का पारण करती हैं. ऐसे में जानते हैं कि करवा चौथ व्रत से जुड़े जरूरी नियम (Karwa Chauth Vrat Rules) क्या हैं.

16 श्रृंगार और मेहंदी

मान्यतानुसार, जो महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं, उन्हें एक दि पहले ही मेहंदी लगानी चाहिए. हिंदू धर्म में महेंदी को सुहाग का प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही करवा चौथ व्रत के दिन 16 श्रृंगार जरूर करना चाहि. माना जाता है कि इसके बिना व्रत पूरा नहीं माना जाता है. ऐसे में हर विवाहित महिलाओं को इस दिन इसका नियम का पालन करना अनिवार्य होता है. 

लाल रंग के वस्त्र पहनकर करें पूजा

करवा चौथ व्रत में लाल रंग (Karwa Chauth Vrat Colour) का विशेष महत्व है. इस लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस दिन विवाहित महिलाओं के सफेद या काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. करवा चौथ व्रत में लाल रंग के अलावा हरे, गुलाबी, नारंगी के वस्त्र पहन सकती हैं.

Advertisement

Karwa Chauth 2022: शादी के बाद पहली बार रख रही हैं करवा चौथ-व्रत तो काम आ सकती हैं ये बातें, जरूर नोट कर लें

Advertisement

सरगी का करें पालन

करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat 2022) में सरगी का रस्म अहम होता है. कहा जाता है कि इसके बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा रह जाता है. ऐसे में इस दिन व्रती महिलाओं को चाहिए कि सास के द्वारा दी गई सरगी में दी गई भोज्य सामग्री को सूर्योदय से पहले स्नान करके खाएं. सरगी खाने के बाद ही व्रत आरंभ किया जाता है. सरगी छोड़ना शुभ नहीं माना जाता है.  

Advertisement

बाया 

व्रत की परंपरा के अनुसार, करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth 2022 Date) के दिन बहु अपनी सास को उपहार देती हैं. जिसे बाया कहा जाता है. बाया में वस्त्र, आभूषण, सुहाग की सामग्रियां और खाने की वस्तुएं होती हैं. इस दिन व्रती महिलाएं साल को बायां देने के बाद उनसे आशीर्वाद प्राप्त करती हैं. 

Advertisement

व्रत में के दौरान मांसाहारी भोजन से रहे दूर 

करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat) के दिन व्रती महिलाओं को मांसाहारी भोजन के संपर्क से भी दूर रहना चाहिए. माना जाता है कि जो व्रती महिलाएं इस नियम का पालन नहीं करती हैं, उन्हें व्रत का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. 

ऐसे खोला जाता है व्रत

करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत चंद्र दर्शन के बाद ही खोला जाता है. इस दिन व्रत खोलने के लिए छलनी का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें सबसे पहेल चंद्रमा को छलनी के देखा जाता है. इसके बाद चंद्र देव को जल से अर्घ्य दिया जाता है. फिर उसी छलनी से अपने पति को देखा जाता है. जिसके बाद पति अपने हाथों से पत्नी को पानी पिलाकर व्रत का पारण करवाते हैं. इसके बाद सात्विक भोजन ग्रहण किया जाता है.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद, यहां जानिए अपने शहर में चंद्रोदय का सही समय


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article