Karwa Chauth 2022 Arghya Vidhi: करवा चौथ पर आज ऐसे दें चंद्रमा को अर्घ्य, यहां जानें चांद निकलने का सही समय और मुहूर्त

Karwa Chauth Arghya Vidhi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करवा चौथ पर आज कई शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में जानिए चंद्रमा को अर्घ्य देने की सही विधि और चांद निकलने का समय.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Karwa Chauth Arghya Vidhi: करवा चौथ व्रत में इस तरह दिया जाता है चंद्रमा को अर्घ्य.

Karwa Chauth 2022 Chandra Arghya Vidhi: अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत आज रखा जा रहा है. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार करवा चौथ पर कई शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में इन शुभ योगों में व्रत करने के कई गुना अधिक लाभ मिलेगा. इसके साथ ही जिन सुहागिनों के लिए यह पहला करवा चौथ होगा, उनके लिए बेहद खास रहेगा. दरअसर ग्रहों की शुभ स्थिति की वजह से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. ऐसे में जानते हैं कि करवा चौथ पर आज कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं और चांद निकलने का सही समय क्या है. 


 

करवा चौथ शुभ योग | Karwa Chauth Shubh Yog

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवा चौथ का व्रत इस बार कई शुभ योगों में मनया जा रहा है. कृतिका और रोहिणी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. इसके साथ ही सिद्धि योग का भी खास संयोग बना रहा है. इसके अलावा आज चंद्रमा भी अपनी उच्च राशि में मौजूद रहेंगे. ऐसे में इन शुभ योगों के बीच करवा चौथ की पूजा करने से विशेष शुभ फल प्राप्त होगा.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत पर आज भूलकर भी ना करें ये इन 7 काम, अखंड सौभाग्य के लिए इस समय करें पूजा

Advertisement

करवा चौथ शुभ मुहूर्त | Karwa Chauth Shubh Muhurat

सिद्धि योग - 12 अक्टूबर 2022, दोपहर 02 बजकर 21 - 13 अक्टूबर 2022, दोपहर 01 बजकर 55 मिनट तक
रोहिणी नक्षत्र - 13 अक्टूबर 2022, शाम 06 बजकर 41 - 14 अक्टूबर 2022, रात 08 बजकर 47 मिनट तक
कृत्तिका नक्षत्र - 12 बजकर 2022, शाम 05 बजकर 10 - 13 अक्टूबर 2022, शाम 06 बजकर 41 मिनट तक 
करवा चौथ पूजा मुहूर्त - 13 अक्टूबर 2022, शाम 06 बजकर 01 - रात 07 बजकर 15 मिनट तक
चंद्रोदय समय - रात 08 बजकर 19 मिनट पर 

Advertisement

इस तरह दें चंद्रमा को अर्घ्य | Karwa Chauth Arghya Vidhi

करवा चौथ पर आज शाम को शुभ मुहूर्त में 16 श्रृंगार करके गणपति जी, भगवान शिव, मां पार्वती और करवा माता की पूजा करें. इसके बाद व्रत की कथा सुनें या पढ़ें.

Advertisement

इसके बाद पूजा की थाली में आटे का दीपक, फल, मिठाई, जल से भरा दो करवा और छलनी रखें.

चांद निकलने पर छलनी में एक आटे का दीपक जला लें और उत्तर पश्चिम दिशा में मुख कर चंद्रदेव को एक करवे से अर्घ्य दें.

Advertisement

Karwa Chauth Vrat Katha: करवा चौथ पर आज जरूर पढ़ें यह कथा, करवा माता होंगी प्रसन्न

चंद्रमा को अर्घ्य देते समय "ज्योत्‍सनापते नमस्तुभ्‍यं नमस्ते ज्योतिषामपतेः नमस्ते रोहिणिकांतं अर्ध्‍यं मे प्रतिग्रह्यताम". ये मंत्र बोलें.

इसके बाद छलनी से पहले चांद को और फिर पतिदेव का दर्शन करें. 

फिर दूसरे करवे से पहले पति को पानी पिलाएं और फिर पति के हाथ से उसी करवे से जल पीएं.

इसके बाद व्रत का पारण करें. पारण में सात्विक भोजन ग्रहण करें तो अच्छा रहेगा.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर आज इस तरह करें पूजा, पति की उम्र होगी लंबी और मिलेगा अखंड सौभाग्य!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?