Kartik Maas 2022: कार्तिक मास आज से शुरू, ऐसे करें मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा

Kartik Month 2022: भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कार्तिक का महीना बेहद खास माना गया है. मान्यता है कि इस पवित्र महीने में कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Kartik Maas 2022: कार्तिक मास में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ये उपाय किए जाते हैं.

Kartik Maas 2022 Upay: कार्तिक मास की शुरुआत 10 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो रही है. इस मास को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना के लिए उत्तम माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक मास (Kartik Month 2022) में इनकी उपासना से भक्तों के सारे कार्य और मनोरथ सफलतापूर्वक संपन्न हो जाते हैं. इसके साथ ही कार्तिक मास में स्नान और दान (Snan-Daan) का भी खास महत्व है. माना जाता है कि इस महीने में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर भगवान सूर्य (Lord Surya) को जल अर्पित करने से दुर्भाग्य दूर होते हैं. इसके साथ ही इस महीने में दान करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कि कार्तिक मास में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए क्या करना उत्तम होता है. 

नदी में स्नान

कार्तिक मास (Kartik Maas 2022) को भगवान विष्णु का महीना कहा जाता है. इस महीने में ब्रह्म मुहूर्त के वक्त स्नान करना अत्यंत लाभकारी माना गया है. इस पवित्र मास में नदी या तालाब में जाकर स्नान करना चाहिए. अगर नदी या ताबाल में स्नान करने का मौका ना मिले तो नहाने वाले पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए. माना जाता है कि इस महीने में सुबह स्नान करके भगवान विष्णु को जल अर्पित करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

तुलसी को जल 

तुलसी में भगवान विष्णु (Vishnu) और मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. ऐसे में कार्तिक मास में तुलसी की पूजा अत्यंत शुभ फलदायी मानी जाती है. इसलिए कार्तिक मास में तुलसी (Tulsi) के पौधे में दूध मिश्रित जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही तुलसी के समक्ष सुबह-शाम घी का दीपक जलाना चाहिए. कार्तिक मास में भगवान विष्णु को जो भी भोग अर्पित करें उसमें तुलसी के पत्ते जरूर रखें. कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह कराना अत्यंत शुभ माना जाता है. 

Advertisement

मां लक्ष्मी के स्तोत्र का पाठ

कार्तिक मास मां लक्ष्मी को समर्पित माना गया है. ऐसे में इस पवित्र मास में भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की उपासना भी शुभ मानी गई है. कहा जाता है कि इस पवित्र मास में मां लक्ष्मी की स्तुति करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में कार्तिक मास में कनकधारा स्तोत्र, लक्ष्मी स्तोत्र और विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना उत्तम रहेगा.

Advertisement

Karwa Chauth Date 2022: करवा चौथ डेट को लेकर असमंजस की स्थिति, जानें 13 या 14 अक्टूबर कब रखा जाएगा व्रत

Advertisement

भगवान विष्ण को तिल 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास में नियमित रूप से भगवान विष्णु को तिल अर्पित करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस पवित्र मास में भगवान विष्णु को तिल अर्पित करने से समस्त पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं. साथ मरणोपरांत सद्गति प्राप्त होती है. 

Advertisement

अन्न और वस्त्र का दान

कार्तिक मास में दान करना शुभ माना गया है. इस महीने में जरूरतमंदों के बीच अन्न और वस्त्र का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में इस दौरान नियमित रूप से गरीबों और जरूरतमंदों के बीच दान करने से मनोकामना पूरी होती है. 

कार्तिक मास के विशेष उपाय

कार्तिक मास में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए विशेष उपाय किए जाते हैं. ऐसे में आप भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से तुलसी में जल अर्पित करें. तुलसी में जल अर्पित करने के बाद उसकी मिट्टी को माथे पर तिलक के रूप में लगाएं. मान्यता है कि कार्तिक मास में ऐसा करने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Dhanteras 2022: धनतेरस पर कर लें ये आसान काम, मां लक्ष्मी का हमेशा मिलेगा आशीर्वाद!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल

Featured Video Of The Day
Sambhal Stone Pelting मामले में SP का बड़ा बयान, हालात की दी जानकारी
Topics mentioned in this article