Sawan Vrat Festivals 2022: कांवड़ यात्रा से लेकर रक्षा बंधन तक सावन में पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार, नोट कर लें डेट

Sawan Vrat Festivals 2022: सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस महीने में सावन कांवड़ यात्रा से लेकर रक्षा बंधन तक कई प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sawan Vrat Festivals 2022: सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ने वाला है.

Sawan Vrat Festivals 2022: भगवान शिव को समर्पित सावन (Sawan 2022) का पवित्र महीना आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. मान्यता है कि जो भक्त सावन में सच्चे मन से शिवजी (Shiv Ji) की आराधना करता है, उसकी हर इच्छा पूरी होती है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन के सोमवार (Sawan Somvar 2022) का भी खास महत्व है. इस बार सावन 14 जुलाई से शुरू होगा, जिसका समापन 12 अगस्त को होगा. इस महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार (Sawan Vrat and Festivals) पड़ने वाले हैं. जिसमें कांवड़ यात्रा, हरियाली तीज, सावन पुत्रदा एकादशी और रक्षा बंधन जैसे प्रमुख व्रत त्योहार पड़ेंगे. देखें पूरी लिस्ट. 

सावन के व्रत और त्योहार | Sawan Vrat and Festivals 2022

14 जुलाई, गुरुवार- कांवड़ यात्रा प्रारंभ

15 जुलाई, शुक्रवार- जया पार्वती व्रत

16 जुलाई, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत

20 जुलाई, बुधवार- कालाष्टमी

24 जुलाई, रविवार- कामिका एकादशी, रोहिणी व्रत

25 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत

26 जुलाई, मंगलवार, मासिक शिवरात्रि

28 जुलाई, गुरुवार- हरियाली अमावस्या

31 जुलाई, रविवार- हरियाली अमावस्या

01 अगस्त, सोमवार- चतुर्थी व्रत

02 अगस्त, मंगलवार- नाग पंचमी

03 अगस्त, बुधवार- षष्ठी

05 अगस्त, शुक्रवार- मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत 

8 अगस्त, सोमवार- सावन पुत्रदा एकादशी 

09 अगस्त, मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत

11 अगस्त, गुरुवार- रक्षा बंधन, पूर्णिमा व्रत

12 अगस्त, शुक्रवार- वर लक्ष्मी व्रत

सावन सोमवार 2022 | Sawan Somvar 2022

18 जुलाई- सावन का पहला सोमवार

25 जुलाई- सावन का दूसरा सोमवार

01 अगस्त- सावन का तीसरा सोमवार

08 अगस्त- सावन का चौथा सोमवार

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू