आज का 'श्रवण कुमार' मां-बाप को कंधों पर लेकर निकला कांवड़ यात्रा पर

इस साल कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है. इस दौरान भोलेनाथ के भक्त कांवड में पवित्र नदियों का जल एकत्रित करके सावन की शिवरात्रि के दिन अपने गृहनगर के शिवालय में शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपको बता दें कि 14 जुलाई को सावन सोमवार का पहला व्रत भी रखा जाएगा और इसी दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी भी है.

Kawad yatra 2025 : कल से सावन शुरू होने वाला है. ऐसे में भोलेनाथ के भक्त कांवड़ लेकर बोल बम के जयकारे लगाते हुए नंगे पांव निकल गए हैं. हर तरफ बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. सभी के जुबान पर बस अपने प्रिय भगवान का नाम है.  इस बीच हरिद्वार में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो लोगों के दिल को छू गया.

 दरअसल, हरिद्वार में 'कलयुग के श्रवण कुमार' की मिसाल देखने को मिली है, जहां बांके बिहारी और सीमा नामक बुजुर्ग दंपति को उनके बेटे कंधों पर उठाकर ग्रेटर नोएडा तक ले जाने का संकल्प लिया है. यह दृश्य लोगों के दिलों को छू रहा है.

Sawan 2025 Shiv mantra : एस्ट्रोलॉजर से जानिए सावन के पहले दिन कौन सा पहला शब्द बोलने से महादेव होंगे प्रसन्न....!

 आपको बता दें कि इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसका समापन 9 अगस्त को होगा. इस दौरान भोलेनाथ के भक्त कांवड में पवित्र नदियों का जल एकत्रित करके सावन की शिवरात्रि के दिन अपने गृहनगर के शिवालय में शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे. इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई को है.

इसके अलावा पूरे सावन में पड़ने वाले सावन के सोमवार का व्रत भी रखेंगे. मान्यता है सावन सोमवार व्रत रखने और विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, और जीवन में सुख-शांति आती है. 

पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर सावन का पहला सोमवार व्रत रखा जाएगा. 

इस तिथि की शुरुआत 14 जुलाई को देर रात 01:02 मिनट पर होगी और समापन 14 जुलाई देर रात 11:59 मिनट पर.

आपको बता दें कि 14 जुलाई को सावन सोमवार का पहला व्रत भी रखा जाएगा और इसी दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी भी है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sanjay Gaikwad News: इस सवाल पर फंस गए Shiv Sena के मुक्केबाज MLA | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article