Kalashtami 2025 मई की इस तारीख को है कालाष्टमी, जानिए पूजा मुहूर्त, विधि और महत्व

मान्यता है इस दिन सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से कुंडली में स्थित ग्रहदोष दूर होते हैं. साथ ही सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalashtami 2025 : अब आप काल भैरव की आरती करिए और व्रत का संकल्प लीजिए.

Kalashtami tithi 2025 : कालाष्टमी हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (ashtami tithi) को मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है इस दिन सच्चे मन से आराधना करने से कुंडली में स्थित ग्रहदोष दूर होते हैं. साथ ही सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर अंशुल त्रिपाठी से ज्येष्ठ महीने की कालाष्टमी तिथि पूजा विधि और मुहूर्त (kalashtami puja vidhi aur muhurat). 

Sawan 2025 : कब से शुरू हो रहा है सावन, इस बार कितने पड़ेंगे सावन में सोमवार, पंडित जी से जानिए

मई में कब है कालाष्टमी 2025 - Kalashtami may me kab hai

पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 20 मई की रात 1 बजकर 40 मिनट पर होगी. वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 21 मई को सुबह 12 बजकर 28 मिनट पर होगा. उदयातिथि की मान्यतानुसार मासिक कालाष्टमी का व्रत 20 मई को रखा जाएगा.

Advertisement

कालाष्टमी पूजा विधि - Kalashtami 2025 puja vidhi

  • इस दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में उठें
  • फिर नित्य क्रिया के बाद स्नान करें.
  • इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर लीजिए.
  • फिर पूजा स्थल की सफाई करके गंगाजल छिड़किए.
  • अब आप मंदिर में चौकी रखें.
  • उसके ऊपर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं फिर उसपर काल भैरव और शिव जी की मूर्ति स्थापित करिए.
  • अब आप शिव जी की पूजा शुरु करिए. 
  • काल भैरव को सफेद चंदन का तिलक लगाइए,
  • फिर आप फल और मिठाई का भोग लगाएं.
  • इसके बाद हाथ जोड़कर अपनी गलतियों की माफी मांगिए.
  • अब आप काल भैरव की आरती करिए और व्रत का संकल्प लीजिए.
  • अंत में सूर्य देव को जल अर्पित करिए और पूजा का समापन करिए.

कालाष्टमी का क्या है महत्व - Kalashtami significance

 धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पूजा-पाठ, दान-पुण्य आदि करने से काल भैरव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.साथ ही इस दिन जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र या धन का दान (kalashtami ko kya karen daan) करने से भी शिव जी प्रसन्न होते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor ने बढ़ाई PM Modi की धाक, IANS Matrize Survey में जनता ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article