कार्तिक महीने में कब है Kalashtami का व्रत, यहां जानिए सही डेट एवं शुभ मुहूर्त

Masik kalashtami 2024 : आपको बता दें कि कालाष्टमी को भगवान शिव के रौद्र रूप की पूजा की जाती है. यह उपवास करने से जातक सभी प्रकार के कष्ट और संकट से दूर रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस दिन सूर्योदय सुबह 06 बजकर 28 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 05 बजकर 42 मिनट पर.

Kalashtami vrat october 2024 : हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन मासिक कृष्टाष्टमी भी मनाई जाती है. आपको बता दें कि कालाष्टमी को भगवान शिव के रौद्र रूप की पूजा की जाती है. यह उपवास करने से जातक सभी प्रकार के कष्ट और संकट से दूर रहते हैं. इससे जीवन में सुख-शांति भी बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं कार्तिक माह की कालाष्टमी की तिथि एवं शुभ मुहूर्त क्या है.

कब है कार्तिक माह का पहला प्रदोष व्रत, जानिए व्रत की तिथि,पूजा का मुहूर्त

कालाष्टमी शुभ मुहूर्त - Kalashtami Shubh Muhurat 2024

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी जिसका समापन 25 अक्टूबर देर रात 01 बजकर 58 पर है. 

आपको बता दें कि कालाष्टमी पर निशा काल में भैरव देव की पूजा की जाती है. ऐसे में 24 अक्टूबर को कार्तिक माह की कालाष्टमी मनाई जाएगी.  

इस दिन अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि, गुरु पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. मान्यता है इन तीनों मुहूर्तों में पूजा करने से आपको सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी.

कालाष्टमी का पंचांग अक्टूबर 2024

इस दिन सूर्योदय सुबह 06 बजकर 28 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 05 बजकर 42 मिनट पर. जबकि चंद्रोदय रात 11 बजकर 55 मिनट पर. वहीं, चंद्रास्त- दिन 01 बजकर 25 मिनट पर. इसके अलावा ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 46 मिनट से 05 बजकर 37 मिनट तक होगा. 

मुहूर्त कब कौन सा?

विजया मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से 02 बजकर 42 मिनट तक, गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 08 मिनट तक और निशिता मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा
Topics mentioned in this article