Sharad Purnima 2024 : आज है शरद पूर्णिमा, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

Sharad Purnima Muhurta 2024 : अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर चंद्रदेव की भी उपासना की जाती है. ऐसे आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा का मुहूर्त और महत्व क्या है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sharad purnima tithi : शरद पूर्णिमा व्रत चंद्र दर्शन के बाद किया जाता है. ऐसे में चंद्रोदय शाम 5 बजकर 04 मिनट पर होगा.

Sharad Purnima 2024 : वैसे तो पूरे साल पड़ने वाली पूर्णिमा खास होती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. इस पूर्णिमा पर व्रत रखने का विधान है. आपको बता दें कि शरद पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साथ ही अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर चंद्रदेव की भी उपासना की जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल किस तारीख को शरद पूर्णिमा, मुहूर्त और महत्व क्या है. टॉयलेट सीट से भी ज्यादा चॉपिंग बोर्ड पर हो सकते हैं बैक्टीरिया, हो जाइए सतर्क, यहां जानें इसके पीछे का कारण

शरद पूर्णिमा तारीख 2024 - Sharad Purnima Date 2024 

इस बार शरद पूर्णिमा 16 अक्तूबर 2024 को है. 

शरद पूर्णिमा मुहूर्त 2024 - Sharad Purnima Muhurta 2024

इस दिना पूर्णिमा का मुहूर्त 08 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा, जो अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. 

शरद पूर्णिमा पर चंद्र दर्शन का समय - Chandra Darshan Timing on Sharad Purnima

शरद पूर्णिमा को व्रत चंद्र दर्शन के बाद खोला जाता है. इस चंद्रोदय (chandrouday) शाम 5 बजकर 04 मिनट पर होगा.

Advertisement

शरद पूर्णिमा पूजन मुहूर्त - Sharad Purnima Puja Muhurta

शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त 16 अक्टूबर को रात 11 बजकर 42 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

शरद पूर्णिमा महत्व - Sharad Purnima significance

मान्यता है कि शरद पूर्णिमा वाले दिन चंद्रमा (chandrama) अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा प्रकाशवान होता है. यह भी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत गिरता है. कहते तो यह भी हैं कि शरद पूर्णिमा के दिन रावण दर्पण के माध्यम से अपनी नाभि पर चंद्रमा की रोशनी को ग्रहण करता था, जिससे उसे पुनर्योवन शक्ति प्राप्त होती थी. 

Advertisement

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात देवी लक्ष्मी धरतीलोक पर  भ्रमण करती हैं. मान्यता है कि इस दिन जो  धन की देवी की पूजा करता है, उसके ऊपर मां लक्ष्मी कृपा बरसती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित
Topics mentioned in this article