Holashtak 2025 Date : मार्च की इस तारीख से शुरू हो रहा है होलाष्टक, नोट कर लें डेट

 होलाष्टक फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू हो जाता हैं जिसका समापन होली के दिन होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल पड़ने वाले होलाष्टक, होलिका दहन और रंगों वाली होली की तारीख ...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Holashtak 2025 date : इस साल होलाष्टक 7 मार्च 2025 से शुरू हो रहे हैं.

Kab hai holashtak 2025 :  होली के आठ दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है, जिसे हिन्दू धर्म में शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, जैसे- मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश, विवाह, नए कारोबार की शुरूआत आदि. होलाष्टक फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष (Shukl paksh) की अष्टमी तिथि (ashtami tithi) से शुरू हो जाता है, जिसका समापन होली के दिन होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल पड़ने वाले होलाष्टक, होलिका दहन और रंगों वाली होली की तारीख ...

आखिरी हिंदू माह फाल्गुन फरवरी की इस तारीख से हो रहा है शुरू, यहां देखिए व्रत और त्योहार की लिस्ट

कब से शुरू हो रहा है होलाष्टक 2025 - When is Holashtak starting in 2025

इस साल होलाष्टक 7 मार्च 2025 से शुरू हो रहे हैं. इसका समापन फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका दहन के दिन 13 मार्च 2025 को होगा. 

होलाष्टक अशुभ क्यों है - Why is Holashtak inauspicious?

दरअसल, ऐसी मान्यता है कि होलाष्टक के दौरान ग्रहों का स्वभाव बहुत उग्र हो जाता है. इस दौरान कोई भी मांगलिक और शुभ कार्य करने का पूर्ण फल नहीं प्राप्त होता है. इसलिए होलाष्टक अवधि में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, मकान-वाहन की खरीदारी आदि लोग नहीं करते हैं.

लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि होलाष्टक के दौरान कुछ विशेष पूजा-पाठ और अनुष्ठान भी किए जाते हैं, जो इस अवधि में करना घर परिवार में सुख-समृद्धि लाने का काम करते हैं.

कब है होलिका दहन - Shubh muhurat of Holika dahan 2025

होलिका दहन होली से एक दिन पहले यानी 13 मार्च गुरुवार किया जाएगा. इस दिन होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 26 मिनट से 14 मार्च की मध्यरात्रि 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

इस साल कब है होली - Date of Holi 2025 

फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगी और 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगी. इस बार 13 मार्च को गुरुवार को होलिका दहन होगा और 14 मार्च शुक्रवार को रंगो का पर्व होली का पर्व मनाया जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Air India पर भड़के Shivraj Singh Chouhan | Champions Trophy में IND vs PAK
Topics mentioned in this article