Ram darbar Pran Pratistha 2025 : 5 जून को 17 मिनट में इस मुहूर्त में की जाएगी राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा...

आपको बता दें अयोध्या राम मंदिर में राम दरबार के साथ सात अन्य मंदिरों की भी स्थापना की जा रही है. ये सातों मंदिर प्रथम तस पर गर्भग्रह के पास बनाए गए आयाताकार घेरे के चारों कोनों पर स्थित होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मान्यताओं के मुताबिक पूरे दिन का कुछ समय बहुत शुभ माना गया है.

Abhijit muhurat 2025 : राम नगरी अयोध्या में कल यानी 2 जून को कलश यात्रा के साथ राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुभारंभ हो गया है. वहीं, आज सुबह साढ़े 6 बजे से प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो गया है, जो शाम साढ़े 6 बजे तक चलेगा. ऐसे ही कल भी यानी 4 जून को सुबह से शाम तक प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठा चलेगा. जबकि 5 जून को मुख्य कार्यक्रम दोपहर एक बजे तक समाप्त हो जाएगा. 

आपको बता दें कि 5 जून को गंगा दशहरा है और राम दरबार के मुख्य कार्यक्रम का मुहूर्त अभिजीत है, जो कि बहुत शुभ माना जाता है. यह मुहूर्त सुबह 11:25 से 11:40 बजे तक है.

क्या होता है अभिजीत मुहूर्त

मान्यताओं के मुताबिक पूरे दिन का कुछ समय बहुत शुभ माना गया है. इस समय में कोई भी कार्य करने से सफलता मिलती है. आमतौर पर साल के 365 दिन में 11.45 से 12.45 तक का समय अभिजीत मुहूर्त कह सकते हैं. हर दिन का मध्य-भाग अभिजीत मुहूर्त कहलाता है, जो मध्य से पहले और बाद में 2 घड़ी अर्थात 48 मिनट का होता है. दिनमान के आधे समय को स्थानीय सूर्योदय के समय में जोड़ दें तो मध्य काल स्पष्ट हो जाता है.

आपको बता दें अयोध्या राम मंदिर में राम दरबार के साथ सात अन्य मंदिरों की भी स्थापना की जा रही है. ये सातों मंदिर प्रथम तल पर गर्भग्रह के पास बनाए गए आयाताकार घेरे के चारों कोनों पर स्थित होंगे. 

उल्लेखनीय है कि 3 जून की सुबह से ही राम मंदिर परिसर में मूल अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है. 101 वेदपाठी ऋत्विजों की टोली विशेष मंत्रोच्चार के साथ सभी अनुष्ठानों का संचालन कर रही है. इसी के साथ सूर्य मंदिर, जानकी माता मंदिर और हनुमान मंदिर की मूर्तियों की स्थापना प्रक्रिया भी आरंभ हुई.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो...' Jaya Bachchan को CM Rekha Gupta का फिल्मी जवाब