Masik Durga Ashtami 2024 : मासिक दुर्गाष्टमी पर बन रहे हैं 3 शुभ योग और तीन मुहूर्त, व्रत रखना होगा फलदायी

July vrat 2024 : अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. वहीं, विजय मुहूर्त, दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर के 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा जबकि अमृत काल दोपहर के 2 बजकर 57 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदया तिथि होने के नाते आषाढ़ माह की दुर्गाष्टमी का व्रत 14 जुलाई दिन रविवार को रखा जाएगा. 

Masik Durga Ashtami yog 2024 : हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी (Masik Durga Ashtami ) मनाई जाती है. इस दिन देवी मां की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. मान्यतानुसार दुर्गा अष्टमी के दिन देवी दुर्गा की आराधना (Durga Ashtami significance) से हर मनोकामना पूरी होती है. माता की कृपा से जीवन में आने वाले सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं. इस बार 14 जुलाई यानि आज रविवार को दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा. इस बार जुलाई माह की अष्टमी तिथि बहुत खास होने वाली है क्योंकि 3 शुभ योग और 3 मुहूर्त बन रहे हैं. ऐसे में मां देवी की पूजा-अर्चना करने और व्रत रखना फलदायी होगा. तो चलिए जानते हैं दुर्गाष्टमी पर पड़ने वाले योग और मुहूर्त कितने से कितने बजे तक रहेंगे...

Guru Purnima 2024: गुरु को समर्पित गुरु पूर्णिमा कब मनाई जाएगी, जानें इसकी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

दुर्गा अष्टमी कौन से योग बव रहे हैं?

आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्र की अष्टमी तिथि पर सिद्धि, रवि और शिववास योग बन रहे हैं. सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर बन रहा है. वहीं, शिववास योग संध्या के समय 5 बजकर 25 मिनट से बनेगा जबकि रवि योग देर रात 10 बजकर 6 मिनट से शुरू होगा, जो अगले दिन सुबह 5 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. ये सभी योग माता की आराधना के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. मान्यता है इन योगों में मां दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.

दुर्गाष्टमी के मुहूर्त

आपको बता दें कि अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. वहीं, विजय मुहूर्त, दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर के 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा जबकि अमृत काल दोपहर के 2 बजकर 57 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

अष्टमी की तिथि

आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल की अष्टमी तिथि 13 जुलाई शनिवार को दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर शुरू हो गई है जो आज 14 जुलाई शाम 5 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News
Topics mentioned in this article