Jyeshtha Purnima: इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा पर वट सावित्री का व्रत 3 या 4 जून में से किस दिन रखा जाएगा, जानिए यहां 

Vat Savitri Vrat: पूर्णिमा तिथि का विशेष धार्मिक महत्व होता है. इन दिन स्नान और दान का भी विशेष महत्व है. यहां जानिए वट सावित्री का व्रत पूर्णिमा के दिन रखा जाएगा या नहीं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Jyeshtha Purnima: जानिए वट सावित्री व्रत की सही तारीख यहां. 

Jyeshtha Purnima 2023: ज्येष्ठ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को ज्येष्ठ पूर्णिमा कहते हैं. पूर्णिमा तिथि का विशेष धार्मिक महत्व होता है. इस दिन पूरे श्रद्धाभाव से पवित्र नदी में स्नान किया जाता है और दान करना भी इस दिन की परंपरा है. पूर्णिमा के दिन व्रत रखने पर माना जाता है कि जातक के जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता के द्वार खुलते हैं. इस दिन वट सावित्री का व्रत (Vat Savitri Vrat) भी रखा जाएगा. ज्येष्ठ पूर्णिमा को मान्यतानुसार वट पूर्णिमा भी कहा जाता है. वट सावित्रि के व्रत को रखने पर घर में खुशहाली आती है और संतान की प्राप्ति के लिए भी इस व्रत को रखा जाता है. हालांकि, इस साल वट सावित्रि व्रत और पूर्णिमा तिथि को लेकर लोगों में उलझन की स्थिति बनी हुई है. यहां जानिए असल में किस दिन पड़ रही है पूर्णिमा और कब रखा जाएगा वट सावित्रि का व्रत. 

Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण किस दिन लगेगा और किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव, जानिए यहां 

वट सावित्री और पूर्णिमा व्रत की तिथि 

ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 3 जून की सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर हो रही है और इस तिथि की समाप्ति अगले दिन यानी 4 जून सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर होगी. ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि का चंद्रोदय 3 जून की शाम होगा. इस चलते ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 3 जून के दिन रखा जाएगा और इसी दिन भक्त वट सावित्रि का व्रत भी रखेंगे. 

Advertisement
पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान का 4 जून की सुबह किया जाएगा. इस दिन स्नान का शुभ मुहूर्त (Snan Shubh Muhurt) सुबह 4 बजकर 4 मिनट से 4 बजकर 42 मिनट तक है. इसके अलावा ज्येष्ठ पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा 3 जून रात 11 बजकर 59 से सुबह 12 बजकर 40 तक रहेगा.

Advertisement
पूर्णिमा की पूजा 

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सुबह सवेरे उठकर स्नान किया जाता है और व्रत का संकल्प लेते हैं. इसके पश्चात भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है. पूजा में भगवान विष्णु की आरती गाई जाती है और कथा सुनना शुभ मानते हैं. पूर्णिमा की पूजा रात के समय की जाती है. रात की पूजा में माता लक्ष्मी का पूजन होता है. पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करना बेहद शुभ होता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आमिर खान ने कपिल शर्मा से पूछा कि उन्हें अपने शो में क्यों नहीं बुलाया?
Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami
Topics mentioned in this article