July Month 2022: देवशयनी एकादशी से लेकर गुरु पूर्णिमा तक ये हैं जुलाई महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार, नोट कर लें डेट

July Month 2022: जुलाई का महीना व्रत-त्योहार की दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. इस महीने में सावन सोमवार, गुरु पूर्णिमा और देवशयनी एकादशी सहित कई प्रमुख त्योहार पड़ने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
July Month 2022: 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है.

July Month 2022 Vrat Festival: इस साल जुलाई का पर्व-त्योहार और पूजा-पाठ की दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. दरअसल इस महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ेंगे. इस महीने में सावन (Sawan 2022) शुरू होने वाला है. सावन मास में भगवान शिव (Lord Shiv) की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही इस महीने में देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2022), गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ेंगे. देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) से भगवान विष्णु 4 महीने के लिए शयन यानी योग निद्रा में चले जाते हैं. देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2022) के दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जगते हैं. इस बीच किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य संपन्न नहीं किए जाते हैं. हालांकि इस दौरान पूजा-पाठ करने की मनाही नहीं होती है. आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी सहित जुलाई में पड़ने वाले अन्य प्रमुख व्रत-त्योहार के बारे में. 

जुलाई 2022 के प्रमुख व्रत और त्योहार | July 2022 Vrat and Festivals

1 जुलाई, शुक्रवार- जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ

3 जुलाई, रविवार- विनायक चतुर्थी व्रत

8 जुलाई, शुक्रवार- भड़ली नवमी

9 जुलाई, शनिवार- आशा दशमी

10 जुलाई, रविवार- देवशयनी एकादशी, हरिशयनी एकादशी

11 जुलाई, सोमवार- वासुदेन द्वादशी, प्रदोष व्रत, विजया पार्वती व्रत

13 जुलाई, बुधवार- गुरु पूर्णिमा

16 जुलाई, शनिवार- गणेश चुतर्थी व्रत

18 जुलाई, सोमवार- मौना पंचमी, सावन का पहला सोमवार, मधुश्रावणी आरंभ     

19 जुलाई, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत

20 जुलाई, बुधवार- शीतला सप्तमी

24 जुलाई, रविवार- कामिका एकादशी व्रत

25 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत, सावन का दूसरा सोमवार

26 जुलाई, मंगलवार- शिव चतुर्दशी, मंगला गौरी व्रत

30 जुलाई, शनिवार- चंद्रदर्शन, सिंधारा दोज

31 जुलाई - मधुश्रावणी समाप्त, हरियाली तीज, स्वर्ण गौरी व्रत, झूला प्रारंभ

गुप्त नवरात्रि के पहले दिन इस विधि से करें मां दुर्गा की पूजा, जानें पूजन सामग्री और आरती

जुलाई 2022 के शुभ मुहूर्त | July 2022 Shubh Muhurat

शादी- 2, 3, 5, 6 और 8

मुंडन- 1 और 6

नामकरण संस्कार- 6, 14, 20 और 25

अन्नप्राशन- 6, 8, 15, 20 और 25

उपनयन- 1

गृहप्रवेश: 23 और 25

व्यापार के लिए- 1, 6, 7, 10, 14, 24 और 25

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो ना करें ये गलतियां, जानें जरूरी बातें

जुलाई में पड़ने वाली जयंती और दिवस

1 जुलाई- डॉक्टर्स और सीए दिवस

6 जुलाई- श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती

10 जुलाई- विट्ठल वारी महोत्सव

11 जुलाई- विश्व जनसंख्या दिवस

23 जुलाई- लोकमान्य तिलक जयंती

जुलाई- स्वामी अखंडानंद सरस्वती जयंती

31 जुलाई- उधमसिंह शहीदी दिवस

Jagannath Rath Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ की मूर्ति क्यों है अधूरी, ये है मुख्य वजह, पढ़ें पौराणिक कथा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India