Jitiya Vrat 2024: इस साल जितिया व्रत पर बन रहा है खरजीतिया का संयोग, जानिए पूजा विधि और व्रत पारण का समय 

Jitiya Vrat Date: आश्वविन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया व्रत रखा जाता है. इस व्रत को रखने की विशेष धार्मिक मान्यता होती है और इसे कठिन व्रतों में गिना जाता है. जानिए इस दिन बनने वाले शुभ संयोग के बारे में. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
J

Jitiya Vrat 2024: जितिया व्रत की हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इसे जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) और जिउतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है. मान्यतानुसार जितिया व्रत के दिन माएं अपने बच्चे की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए इस व्रत को रखती हैं. जितिया व्रत पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत 3 दिनों तक चलता है और इसे सबसे कठिन व्रतों में भी गिना जाता है. इस साल जितिया व्रत 24 और 25 सितंबर के दिन रखा जा रहा है. इस व्रत में भगवान जीमूतवाहन की पूजा की जाती है. जानिए खरजीतिया के शुभ संयोग से लेकर पारण तक सबकुछ.

Shardiya Navratri 2024: आने वाली है शारदीय नवरात्रि, कलश स्थापना से पहले घर से जरूर बाहर कर दें ये चीजें

जितिया व्रत की पूजा | Jitiya Vrat Puja 

जितिया व्रत में ओठगन सबसे पहले होता है जोकि 23 सितंबर की रात होगा. 25 सितंबर के दिन जितिया व्रत रखा जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 25 सितंबर की शाम 4 बजकर 43 मिनट से शाम 6 बजकर 14 मिनट तक है. इस साल जितिया व्रत पर खरजीतिया (Kharjitiya) का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. खरजीतिया के संयोग को अत्यधिक शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि खरजीतिया का संयोग बनने पर ही महिलाएं पहली बार जीतिया व्रत रखती हैं और इस दिन से ही जीतिया व्रत रखने की शुरूआत करती हैं.

Advertisement

खरजीतिया का संयोग तब बनता है जब मंगलवार या शनिवार के दिन अष्टमी पड़ती है. माना जाता है कि जो महिलाएं खरजीतिया पर व्रत रखती हैं उन्हें संतान की अकाल मृत्यु का वरदान प्राप्त होता है. 

Advertisement

जीतिया व्रत में मान्यातानुसार भगवान जीमूतवाहन की पूजा की जाती है. इस दिन आंगन में पोखर  बनाया जाता है और मिट्टी के साथ ही गोबर से लिपाई की जाती है. भगवान जीमूतवाहन, चील और सियारिन वगैरह की मूर्तियां बनाई जाती हैं और पूजा होती है. सभी के माथे पर सिंदूर से तिलक लगाया जाता है, आरती की जाती है और व्रत की कथा पढ़कर पूजा का समापन होता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
J&K Elections: मुस्लिम समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में एक Kashmiri Pandit, क्या हैं उनके मुद्दे?
Topics mentioned in this article