Jitiya Vrat 2023: आज रखा जाएगा जितिया व्रत, इस तरह कर सकते हैं पूजा

Jitiya Vrat 2023: जितिया व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहते हैं. इस साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में रखा जाना है यह व्रत. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Jitiya Vrat Puja Vidhi: संतान के लिए रखा जाता है जितिया व्रत. 

Jitiya Vrat 2023: आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में जितिया व्रत रखा जाना है. इस व्रत को माएं संतान प्राप्ति के लिए या फिर संतान की दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. खासकर पुत्र के लिए इस व्रत को रखा जाता है. माना जाता है कि इस व्रत को रखने पर मेधावी और तेजस्वी संतान जन्म लेती है. जितिया व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) भी कहा जाता है और जिउतिया व्रत कहकर भी पुकारते हैं. इस साल व्रत की तारीख को लेकर उलझन की स्थिति बन रही है. ऐसे में यहां जानिए 6 या 7 अक्टूबर किस दिन रखा जाएगा जितिया व्रत और इस व्रत की पूजा कैसे करते हैं. 

Pradosh Vrat: अक्टूबर महीने का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा इस दिन, जानिए किस तरह भोलेनाथ को कर सकते हैं प्रसन्न 

जितिया व्रत की तारीख | Jitiya Vrat Date 

पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर 6 अक्टूबर के दिन जितिया व्रत रखा जाएगा. अष्टमी तिथि 6 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर अगले दिन आनी 7 अक्टूबर सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. 6 अक्टूबर के दिन जितिया व्रत रखा जाएगा. वहीं, नहाय खाय (Nahay Khay) 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. 

Advertisement
जितिया व्रत की पूजा विधि

मान्यतानुसार जितिया व्रत के दिन भगवान जीवितवाहन की पूजा की जाती है. इस दिन प्रदोष काल में पूजा करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. सुबह उठकर स्नान पश्चात महिलाएं स्वच्छ वस्त्र धारण करती हैं और व्रत का संकल्प लेती हैं. 

Advertisement

पूजा के लिए भगवान जीमूतवाहन की कुशा से निर्मित प्रतिमा को पूजा के लिए आसन पर रखा जाता है. भगवान के समक्ष धूप, दीप, फल और फूल आदि अर्पित किए जाते हैं. इसके अतिरिक्त, गाय के गोबर से लीपकर सियारिन और चील बनाए जाते हैं और इसके पश्चात प्रतिमा पर लाल सिंदूर से टीका लगाते हैं. पूजा (Jitiya Vrat Puja) करने के पश्चात भगवान जीमूतवाहन और जितिया व्रत की कथा सुनी जाती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UP By Elections: शुरुआती रुझान आए सामने, Karhal Sisamau में सपा आगे
Topics mentioned in this article