Janmashtami 2023 : जन्माष्टमी पर इन नियम से करें पूजा, प्रसन्न होंगे कान्हा, मिलेगा आशीर्वाद

Janmashtami Puja Rules: जन्माष्टमी पर कान्हा के पूजन को लेकर कुछ खास नियम होते हैं. इनके अनुसार पूजा करेंगे तो आपको इसका ज्यादा फल मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Janmashtami 2023: इन पूजन विधियों का जरूर करें पालन.

Janmashtami Vrat Niyam 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) पर बाल गोपाल की अराधना से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस दिन की पूजा के कुछ खास नियम होते हैं जिनका जरूर पालन करना चाहिए. इंस्टाग्राम पर anandkrishnathakurji अकाउंट से श्रीकृष्ण (Lord Krishna) जन्माष्टमी की पूजा के दौरान माने जाने वाले नियम (Janmashtami Vrat Niyam) शेयर किया है. आइए जानते हैं जन्माष्टमी पर किन नियमों का करना चाहिए पालन.

 खास ध्यान रखें इन जन्माष्टमी व्रत नियमों का (Specially pay attention to these Puja rules)

बालगोपालपर न चढ़ाएं मुरझाएं फूल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा में बाल गोपाल पर भूलकर भी मुरझाएं या बासी फूल नहीं चढ़ाने चाहिए. इसके साथ ही श्रीकृष्ण को अगस्त के फूल (Sesbania grandiflora) अप्रिय हैं इसलिए उन्हें अगस्त के फूल ना चढ़ाएं.

गाय को न सताएं

बाल गोपाल का गायों से विशेष लगाव है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन गोवंश को बिलकुल नहीं सताएं. ऐसा करने से पूजा और व्रत का फल नहीं मिलता है. साथ ही इससे भगवान कृष्ण नाराज होते है.

तुलसी की पत्तियां न तोड़ें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन उनको प्रिय तुलसी के पौधे की पत्तियां ना तोड़ें. पूजा में इस्तेमाल के लिए तुलसी की पत्तियां (Tulsi Leaves) एक दिन पहले ही तोड़ कर रख लीजिए.

पीले वस्त्र करें धारण

बाल गोपाल को पीले वस्त्र (Yellow Clothes) पहनाएं व स्वयं भी पूरे परिजनों के साथ पीले रंग के वस्त्र धारण करें. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन काले वस्त्र बिलकुल नहीं पहनने चाहिए.  

Advertisement
चावलन खाएं

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन चावल, प्याज, लहसुन जैसी चीजें नहीं खानी चाहिए. कोशिश करें ज्यादा मात्रा में फलों का सेवन करें. इस दिन मन में शुद्धता रखें और बुरे विचारों से दूर रहें.

बुजुर्गों का सम्मान

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी घर के बड़े-बुजुर्गों का अपमान ना करें. ऐसा करने से व्रत का फल और बाल गोपाल की कृपा दोनों बेअसर हो जाती है. कोशिश करें की घर के बड़े ही पूजा करें.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: आकाशदीप ने खोले बड़े राज, खुद बताया कैसे करता था Anmol Bishnoi से बात
Topics mentioned in this article